कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया. अटैक के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
BCCI President Sourav Ganguly admitted to Woodland Hospital in Kolkata, West Bengal. More details awaited.
(file photo) pic.twitter.com/ps3mtE8tPJ
— ANI (@ANI) January 2, 2021
ये भी पढ़ें-PM Modi कुछ देर में करेंगे IIM संबलपुर निर्माण का शिलान्यास.
सौरव गांगुली के अस्पातल में एडमिट होने के बाद से तमाम लोग उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने भी ट्वीट कर गांगुली के जल्दी रिकवरी की बात कहीं.
"Sad to hear that Sourav Ganguly suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital. Wishing him a speedy and full recovery," tweets West Bengal CM Mamata Banerjee. https://t.co/neXSwr5UUG pic.twitter.com/Eud5BqgiLt
— ANI (@ANI) January 2, 2021
बता दें कि व गांगुली के हेल्थ की जानकारी लगातार अपडेट की जा रही है. खबरों की मानें तो जिम के दौरान दादा को चक्कर आ गया जिसके बाद उन्हें हॉस्पीटल में एडमिट करवाना पड़ा. दरअसल गांगुली को दिल से जुड़ी समस्या के चलते भर्ती करवाया गया है. फिलहाल वह हॉस्पीटल में तीन सदस्यीय बोर्ड की निगरानी में हैं. फिलहाल गांगुली की स्थित ठीक है और डॉक्टर ने कंर्फ्म किया है कि गांगुली जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता Buta Singh नहीं रहे, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस.
I wish and pray for the speedy recovery of Sourav Ganguly. I’ve spoken to his family. Dada is stable and is responding well to the treatment: BCCI Secretary Jay Shah
(file pic) https://t.co/neXSwr5UUG pic.twitter.com/qEbttCnofC
— ANI (@ANI) January 2, 2021
BCCI सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने भी सौरव गांगुली के लिए ट्वीट किया. जय शाह ने कहा कि उनकी बात दादा के परिवार से हुई है और दादा की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज सही से चल रहा है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234