Ex Cricketer: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का भीषण एक्सीडेंट
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन परिवार साथ छुट्टियां मनाने के लिए रणथंभौर जा रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी.
जयपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Indian Cricket Team Ex Captain Mohammad Azharuddin) का भयानक एक्सीडेंट (Brutal Accident) हुआ है. अचानक हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) को देखकर सभी लोग हिल गए.
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन परिवार साथ छुट्टियां मनाने के लिए रणथंभौर जा रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. संतोषजनक बात ये है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ.
रणथंभौर जा रहे अजहरुद्दीन
आपको बता दें कि ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ. 57 साल के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. इसी दौरान कार कंट्रोल से बाहर हो गई और फूल मोहम्मद चौराहे पर एक ढाबे में घुस गई. ढाबे पर काम कर रहा एक युवक घायल हो गया.
घटनास्थल पर लगी भारी भीड़
उल्लेखनीय है कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन जब सबको पता चला कि कार में खुद अजहरुद्दीन बैठे हैं तो लोग हैरान रह गए. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद DSP नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अजहरुद्दीन परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे.
गौरतलब है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन और उनका परिवार अब रणथम्भौर के होटल अमन ए खास में पहुंच गया है. अजहर ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है. अजहरुद्दीन भारतीय टीम के महान खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं उन्होंने भारत के लिए बहुत रन बनाए हैं और कई वर्षों तक टीम का नेतृत्व भी किया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234