नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर संक्रमित होने की जानकारी दी है. उनकी तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है. बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी सफल रही है. इसके बाद ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखनी की जरूरत महसूस हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत आवश्यक थी प्रणब की ब्रेन सर्जरी


गौरतलब है कि सेना के रिसर्च और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी हुई. मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई. सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है.


क्लिक करेंं- सचिन पायलट ने की राहुल-प्रियंका से मुलाकात, देखें आगे क्या होता है


उल्लेखनीय है कि अस्वस्थ चल रहे मुखर्जी डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराये गए थे और सर्जरी के पहले वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हालचाल जानने गए अस्पताल


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हालचाल जानने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना अस्पताल गए थे. राजनाथ सिंह राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वह करीब 20 मिनट तक अस्पताल में रहे थे.



आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता की तबीयत के बारे में पूछा. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति ने शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत के बारे में जानकारी ली.