मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक से लदी कार, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली हैं.
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दुनिया के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही ये खबर सामने आई तुरंत महाराष्ट्र सरकार हरकत में आ गई और उनके घर के आसपास का पूरी इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. विस्फोटक एक कार में भरा हुआ था. कार मिलने के बाद मौके पर ATS और बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है.
अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक से भरी कार
सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. मुंबई पुलिस कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. संदिग्ध कार मिलने की सूचना के बाद मुंबई डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता के अलावा एटीएस की टीम भी पहुंच गई है. एटीएस आतंकी एंगल पर जांच कर रही है. गौरतलब है कि एंटीलिया मुकेश अंबानी के घर का नाम जिसमें पूरा अंबानी परिवार रहता है.
आपको बता दें कि जिलेटिन एक विस्फोटक सामग्री है. तकनीकी भाषा में इसे नाइट्रोसेल्यूलोज या गन कॉटन भी बोला जाता है. इसे नाइट्रोग्लिसरीन या नाइट्रोग्लायकोल में तोड़कर इसमें लकड़ी की लुगदी मिलाया जाता है. सबसे अहम बात ये है कि यह धीरे-धीरे जलता है और आमतौर पर बिना डेटोनेटर्स के विस्फोट नहीं कर सकता है.
क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है और इस कार में जिलेटिन मिला है. इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. जो भी असलियत है, वह जांच में जल्द सामने आएगी. मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलना बहुत गंभीर बात है. इससे आर्थिक राजधानी की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं.
एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ाई गई
आपको बता दें कि जैसे ही जिलेटिन मिलने की खबर सामने आई है तब से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. उद्धव सरकार के गृहमंत्री को मामले पर समाने आकर जवाब देना पड़ा. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही पूरी हकीकत हमारे सामने होगी. मुंबई पुलिस ने अंबानी परिवार के घर एंटीलिया के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी के पास पहले से Z+ सिक्योरिटी कवर है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी गई है और इसके अलावा मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को Y कैटिगरी सुरक्षा मिली हुई है. मुकेश अंबानी का परिवार अपनी तरफ से भी कई पर्सनल कमांडो सुरक्षा में रखता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.