India all-party meeting, Bangladesh crisis: भारत सरकार ने बांग्लादेश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर मंगलवार (6 अगस्त) को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया और हालात पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत की हालात पर पूरी नजर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हर भारतीय सेफ है. बता दें कि एक दिन पहले ही शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच अपनी बहन के साथ देश छोड़कर भाग गई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेख हसीना, बांग्लादेश से भारत आईं. हालांकि, उनके पीछे देश में स्थिति अभी भी बिगड़ी हुई है. लोग सड़कों पर हैं. ऐसे में क्या भारतीयों के लिए चिंता की बात है और क्या भारत सरकार उन्हें वहां से बाहर निकालेगी?


जयशंकर ने भारतीयों को बाहर निकालने के सवाल पर दिया ये जवाब
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि भारतीयों को निकालने की जरूरत पड़े. उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित देश में 12,000-13,000 भारतीय हैं. संसद में सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि सरकार शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण गिरने के बाद बांग्लादेश में स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. बता दें कि पड़ोसी देश में प्रदर्शनों के दौरान 300 से अधिक लोग मारे गए हैं.


राहुल गांधी भी बैठक में शामिल रहे
बैठक में एनडीए के सभी सहयोगी दलों और दोनों सदनों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अधिकांश विपक्षी दलों ने भाग लिया. हालांकि, आप ने दावा किया कि उसे बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था. वहीं, विदेश मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर करीब 8,000 भारतीय (जिनमें ज्यादातर छात्र थे) पहले ही भारत लौट आए हैं.


जयशंकर ने कहा कि सरकार ने हसीना के साथ संक्षिप्त चर्चा की, जिन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत भाग गईं.



नई सरकार से कैसे बनेगी?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक मध्यम और लॉन्ग टाइम रणनीति होनी चाहिए. बता दें कि चुनाव होने तक बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शासन होना तय है. छात्र प्रदर्शनकारियों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने की मांग की है.


इस पर जयशंकर ने कहा कि स्थिति 'अस्थिर और विकासशील' है. बांग्लादेश में भारत विरोधी भावना के बारे में जयशंकर ने कहा, 'कुछ जगहों पर यह देखा गया है, लेकिन जो भी सरकार आएगी, वह भारत के साथ बातचीत के जरिए काम करेगी.'


ये भी पढ़ें- LIC ने शुरू कीं 2 नई बीमा योजनाएं, युवाओं के लिए हैं बेहद खास, पढ़ें- पूरी जानकारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.