नयी दिल्ली. केरल में चिलचिलाती गर्मी से इस महीने के अंत तक राहत मिल सकती है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है. देश के मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले मौसम विभाग के टॉप अधिकारी
मौसम विभाग ने कहा है-इस साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है. IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने -यह जल्दी नहीं है. यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है.


सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान
बता दें कि बीते महीने IMD ने जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था. दरअसल जून-जुलाई को कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानसूनी महीने माना जाता है क्योंकि इस अवधि में खरीफ फसल की अधिकांश बुआई होती है.


ये भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर की सिक्योरिटी में तैनात जवान ने ली अपनी जान, आधी रात कनपटी पर मारी गोली


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.