नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की हिंसा (Republic Day Violence) और लाल किले के हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. किसान यूनियन के नेता एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं और कानूनी कार्रवाई से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लाल किले में हिंसा के दौरान मौजूद शख्स दीप सिद्धू एकमात्र 'जाना पहचाना चेहरा' था, दीप सिद्धू को किसान नेताओं और राजनीतिक दलों ने भाजपा एजेंट बताना शुरू किया तो उसने एक वीडियो जारी करके हिंसा के ठेकेदारों के बेनकाब करने की धमकी दे दी.


किसान नेताओं को बेनकाब करेगा दीप सिद्धू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना की तलाश तेज कर दी है. लाल किले में उपद्रव के बाद आरोपी दीप सिद्धू मौके से फरार है. दीप सिद्धू ने दी संयुक्त किसान मोर्चा को बेनकाब करने की धमकी दी है और कहा कि अगर मैंने मुंह खोला तो मुश्किल हो जाएगी, उन्हें भागने का रास्ता नहीं मिलेगा.


दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह केवल एक था जो लाल किले में था. दिल्ली (Delhi) के अंदर मार्च करने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए किसान, किसान नेताओं से खुश नहीं थे क्योंकि वे पुलिस के सामने झुक गए और पुलिस द्वारा तय किए गए मार्ग को चुनने का फैसला किया, सिद्धू ने दावा किया है.


इसे भी पढ़ें- Live Update: गाजीपुर बॉर्डर से किसानों को हटाने की तैयारी, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


दीप सिद्धू ने आगे कहा कि केवल 3000 किसान ही तय किए गए मार्ग पर चले. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने स्थिति को कम करने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें अहिंसक होने के लिए भी सराहा. उन्होंने कहा कि किसानों ने किसी को मारा या किसी संपत्ति को नष्ट नहीं किया. उन्होंने कहा कि 'हर कोई उन्हें राष्ट्रविरोधी कह रहा है. अगर मैं राष्ट्रविरोधी हूं, तो लाल किले में मौजूद हर प्रदर्शनकारी राष्ट्रविरोधी था.'


वीडियो के माध्यम से देखिए कि पंजाबी एक्टर और आरोपी दीप सिद्धू ने अपनी सफाई में क्या कहा?



कहां है दीप सिद्धू?


  • दीप सिद्धू की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल

  • लाल किला हिंसा के बाद फरार हुआ दीप सिद्धू

  • फरार होने के बाद बंद किया मोबाइल फोन

  • रात 12 से 12:30 बजे के बीच फोन बंद किया

  • पुलिस से बचने के लिए बंद किया फोन

  • हरियाणा में दिखी थी लास्ट लोकेशन


दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. मामले को लेकर अब तक करीब दो दर्जन एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और लक्खा सिधाना की तलाश तेज कर दी है. कई टीमें लाल किले की तमाम फुटेज खंगाल रही है. लाल किले (Lal Qila) में उपद्रव के बाद आरोपी दीप सिद्धू मौके से फरार हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दीप सिद्धू गायब हो गया है.


दिल्ली हिंसा पर अमित शाह हुए सख्त, जानिए क्या फैसला लिया?


कौन है दीप सिद्धू?


दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब (Punjab) के मुक्तसर जिले में हुआ. कॉलेज में लॉ की पढ़ाई की, कुछ दिन बार के सदस्य भी रहा. किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड जीता और साल 2015 में पहली पंजाबी फिल्म की. पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' थी. फिल्म 'जोरा दास नुम्बरिया' से प्रसिद्धि मिली. साल 2019 में सनी देओल के लिए प्रचार किया. सनी देओल के चुनाव कैंपेन की टीम में था.


इसे भी पढ़ें- इन 5 कारणों से किसानों का आंदोलन हिंसा में तब्दील हो गया