उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई पहली मौत
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की चपेट में 1600 से ज्यादा लोग आ चुके हैं और इसी बीच यूपी में कोरोना से पहली मौत की खबर सामने आई है.
लखनऊ: पूरे देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच भारत के सबसे बड़ी जनसंख्या आबादी वाले राज्य यानी उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत हो गई है.
कोरोना के संक्रमण से गोरखपुर के 25 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया. युवक का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था और आज ही किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई थी.
बुधवार सुबह तक राजस्थान में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं.
इसके अलावा बता दें कि लखनऊ व मेरठ में भी दो कोरोना पॉजिटिव लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है. यूपी में कोरोना के कुल 102 मामलों सामने आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला नोएडा है. देशभर में कुल 1637 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें अब तक 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 133 लोग कोरोना के संक्रमण से बचकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है. वहीं पिछले 12 घंटों में 240 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मामले निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.