जयपुर: कोरोना की चपेट में पूरा देश आ चुका है. कोरोना मामलों में अचानक से उछाल आ गया है. पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या करीब 1637 हो चुकी है और 38 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से ग्रसित राज्यों में राजस्थान भी इसकी मार झेल रहा है. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. लेकिन राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है.
भयावह रूप लेता जा रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या हुई 1600 के पार.
प्रदेश के लिए राहत की खबर
No new case of #COVID19 in Rajasthan, as of 9 am today, total positive cases in the state still stands at 93 (including 2 Italians & 17 evacuees from Iran). Out of those 93 people, 14 tested negative later while 5 have been discharged: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/ptwU4YfUwZ
— ANI (@ANI) April 1, 2020
बता दें कि बुधवार सुबह 9 बजे तक राजस्थान में कोई भी नया कोरोना मामला नहीं आया है. इसकी जानकारी राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी की है. मंगलवार को पूरे प्रदेशभर से 14 नए मामले सामने आए थे. जिसमें 10 कोरोना पॉजिटिव मामले ईरान से लाए गए लोगों के थे. सोमवार को भी ईरान से लाए गए लोगों में से 7 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई थी.
33 में से राजस्थान के 11 जिले कोरोना प्रभावित
राजस्थान में अभी तक कुल 93 कोरोना मामले सामने आए हैं. बता दें कि राजस्थान में कुल 33 जिले हैं जिसमें से 11 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भीलवाड़ा से मिले हैं जिसके बाद जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, अजमेर, अलवर आदि जिले शामिल है.