महाराष्ट्र: मालेगांव में पांच पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव, देश में मामले 35 हजार के पार
भारत में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा है. आज महाराष्ट्र के मालेगांव में पांच पुलिस वाले कोरोना संक्रमित पाए गए.
मुंबई: कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत में मरीजों की संख्या 35 हजार को पार कर गयी है. लगातार संक्रमितों की संख्या भले ही बढ़ रही हक लेकिन राहत भरी खबर ये है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में बढ़ोत्तरी हो रही है. भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की गति अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. प्रदेश के मालेगांव में आज पांच पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये.
मालेगांव में आज मिले 16 नये मामले
महाराष्ट्र के मालेगांव में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मालेगांव में आज कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसवाले हैं. मालेगांव में कोरोना पॉजिटिव पुलिसवालों की संख्या अब 47 हो गई है. वहीं मालेगांव में कोरोना के पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 274 हो गई है.
35 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार 43 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1993 नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- पालघर: हाईकोर्ट ने उद्धव सरकार को भेजा नोटिस, रिमांड पर भेजे गए आरोपी
देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8889 हो गई है. रिकवरी रेट 25.36% है. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़कर 9915 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 583 नए केस सामने आए हैं. जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है.
दुनिया भर में 33 लाख मरीज
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 33 लाख के करीब हो गयी है. अब तक 2.34 लाख लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है. भारत में मौत के कुल 1007 मामलों में से सबसे अधिक 400 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 151, मध्य प्रदेश में 103, दिल्ली में 54, राजस्थान में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 मौतें हुई हैं. उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 29, तेलंगाना में 26, तमिलनाडु में 24, पश्चिम बंगाल में 20 जबकि कर्नाटक में 19 है.