नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण देश मे चल रहे लॉकडाउन को 45 दिन हो चुके हैं और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच कई सैनिक, पुलिसवाले और डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब खबर है कि एयर इंडिया के पांच पायलट भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. हैरत की बात है कि ये लोग फ्लाइट उड़ाने से 72 घण्टे पहले संक्रमित पाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाज के लिए अस्पताल भेजे गए पायलट


आपको बता दें कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद पांचों पायलटों उचित मेडिकल निगरानी में रखा गया है. एयर इंडिया के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि ये पायलट कार्गो विमान लेकर कुछ दिन पहले ही चीन गए थे. एयर इंडिया के पांचों पायलट ऐसे समय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जब विदेश में फंसे लोगों को लाने के लिए महत्वपूर्ण वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है.


वंदे भारत मिशन में जुटा एयर इंडिया


उल्लेखनीय है कि वंदे भारत मिशन को पूरा करने में एयर इंडिया अहम भूमिका निभा रही है. बताया जा रहा है कि खाड़ी देशों से 27 उड़ानें, संयुक्त अरब अमीरात से 11, पड़ोसी देश बांग्लादेश से 7, दक्षिण-पूर्व एशिया से 14, अमेरिका के 4 हवाई अड्डों से 7 उड़ानें और लंदन से 7 उड़ानें भारत के लिए रवाना होने वाली हैं. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है.


ये भी पढ़ें- डॉक्टर के सुसाइड नोट में ऐसा क्या था? जिससे AAP विधायक की हो गई गिरफ्तारी


उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल कारगो फ्लाइट लॉकडाउन के बाद से ही चलाई जा रही हैं. इन फ्लाइट्स में बोइंग 787 भी हैं, जिनके जरिए 18 अप्रैल को ही दिल्ली से ग्वांगझाऊ जाया गया था, ताकि वहां से मेडिकल सप्लाई लाई जा सके. एयर इंडिया ने शांघाई और हॉन्ग कॉन्ग के लिए भी फ्लाइट ऑपरेट की हैं.