Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले को नए साल पर भारतीय रेलवे की तरफ से एक शानदार तोहफा मिलने जा रहा है. जहां पिछले दो साल से बन रहे अंडरपास और ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले को नए साल पर भारतीय रेलवे की तरफ से एक शानदार तोहफा मिलने जा रहा है. जहां पिछले दो साल से बन रहे अंडरपास और ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है. आपको बता दें कि बिनौली मार्ग पर निर्माणाधीन अंडरपास का काम अब पूरा हो चुका है. रेलवे अधिकारियों ने यह दावा किया है कि नववर्ष के पहले सप्ताह में अंडरपास से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही फरवरी महीने तक ओवरब्रिज पर भी वाहनों के लिए रास्ता खोला जाएगा.
दो सालों से चल रहा था निर्माण कार्य
बिनौली मार्ग पर पिछले दो वर्षों से ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा था. जिसके कारण लोगों को आवागमन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस परियोजना के तहत ओवरब्रिज के नीचे एक अंडरपास भी बनाया जा रहा था. अब अंडरपास का निर्माण लगभग समाप्त हो चुका है. कर्मचारी निर्माण सामग्री को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं. इसके बाद अंडरपास की सफाई की जाएगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य बहुत तेज गति से पूरा किया गया और दावा किया कि अंडरपास को नववर्ष के पहले सप्ताह में खोल दिया जाएगा
एक महीने में बन जाएगा ओवरब्रिज
रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि अब ओवरब्रिज पर काम तेज़ी से किया जाएगा. ताकि अगले एक महीने में इसे पूरा किया जा सके और फरवरी तक वाहनों का आवागमन शुरू हो सके. इसके अलावा बिजरौल मार्ग पर अंडरपास का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा. ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो और काम शीघ्र पूरा हो सके.
और पढ़ें - मेरठ महोत्सव में लगेगा सितारों का मेला, हेमा मालिनी से लेकर कुमार विश्वास तक शामिल
और पढ़ें - पूर्व पीएम का पैतृक गांव नूरपुर अब ब्लॉक बनेगा,हापुड़ डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!