नई दिल्ली: एक अच्छी खबर ये है कि भारत ने कोरोना टेस्ट जीत लिया है. इतना ही नहीं ऐसा ही चलता रहा तो हिन्दुस्तान कोरोना का खात्मा भी कर देगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ये फैसला हम किस आधार पर कर सकते हैं. तो इसे साबित करने के लिए हमारे पास कुछ आंकड़े हैं जो आपको देखना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कोरोना टेस्ट' कैसे जीता इंडिया?


पहला सबूत


पहली अच्छी बात ये है कि देश के 15 राज्यों के 25 ज़िलों में 14 दिन से कोई नया केस नहीं आया है जहां 14 दिन पहले तक कोरोना संक्रमण के मामले आते रहे हैं.


दूसरा सबूत


दूसरी बड़ी बात ये है कि देश में कोरोना के 100 दिन बाद भी संक्रमण के 10000 से कम मामले ही मिले हैं. भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश के लिए ये आंकड़ा कोरोना के खिलाफ किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है.


तीसरा सबूत


तीसरी बड़ी बात ये है कि देश में अब तक टेस्ट हुए लोगों में 5% ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.


चौथा सबूत


चौथी बड़ी बात ये है कि कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3% है. जबकि अमेरिका और इटली जैसे देशों में ये आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा और डराने वाला है.


पांचवा सबूत


पांचवीं बड़ी बात ये है कि बीते 20 दिनों में यानी लॉकडाउन के 20 दिन में भारत में करीब 9 हज़ार मामले बढ़े लेकिन दुनिया में यही आंकड़ा 15 लाख बढ़ गया.


छठा सबूत


छठी बड़ी बात ये है कि बीते 20 दिन में दुनिया में करीब 1 लाख लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन भारत में इन 20 दिनों के दौरान 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ें: मिल गया कोरोना वायरस का इलाज! 'इजरायल ने विकसित कर ली वैक्सीन'


हालांकि एक भी मौत हमें तकलीफ देती है. लेकिन फिर भी अगर आप दुनिया से तुलना करें तो भारत अच्छी स्थिति में है और इसीलिए हम कह रहे हैं कि भारत ने कोरोना टेस्ट जीत लिया है. अब आखिरी प्रहार की जरूरत है जिससे कि महामारी को पूरी तरह से मात दिया जा सके


इसे भी पढ़ें: नक्सलियों का 'कोरोना प्लान': छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया बहुत बड़ा खुलासा



इसे भी पढ़ें: जमात के 'वायरस' को रोकने की INSIDE STORY! 'ऑपरेशन MAC' से बचा हिन्दुस्तान