गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा का पूरा कच्चा-चिठ्ठा, कट्टरपंथ की ट्रेनिंग ली और सीरिया भेजे थे लाखों रुपये
आरोपी अहमद मुर्तजा 5, जनवरी1992 को गोरखपुर के अब्बासी अस्पताल में पैदा हुआ था. सेकंड क्लास तक लखनऊ के सेंट जॉन वास्को स्कूल और बाकी स्कूली पढ़ाई मुम्बई में सेन्ट्र और डीएवी कालेज में की थी. इसके बाद 2010 में IIT मुम्बई में एडमिशन लिया था और 2015 में वहां से पास हुआ था. 2011-12 में अहमद मुर्तजा को पोर्न देखने की लत लगी.
नई दिल्ली: गोरखपुर हमले के मामले में सूत्रों से बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पता चला है कि मंदिर पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पढ़ाई के टाइम ही सीरिया के प्रति झुकाव रखने लगा था. जी मीडिया को अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अहमद मुर्तजा 5, जनवरी1992 को गोरखपुर के अब्बासी अस्पताल में पैदा हुआ था. सेकंड क्लास तक लखनऊ के सेंट जॉन वास्को स्कूल और बाकी स्कूली पढ़ाई मुम्बई में सेन्ट्र और डीएवी कालेज में की थी. इसके बाद 2010 में IIT मुम्बई में एडमिशन लिया था और 2015 में वहां से पास हुआ था. 2011-12 में अहमद मुर्तजा को पोर्न देखने की लत लगी.
अनवर अल अलाकी से प्रेरित
मुर्तजा अब्बासी पढ़ाई के टाइम ही सीरिया के प्रति झुकाव रखने लगा था. दरअसल मुर्तजा यमन अमेरिकी इमाम अनवर अल अलाकी से प्रेरित था. इस दौरान ही वो इस्लामिक अवेकिंग फोरम पर मुर्तजा कट्टर इस्लाम की बातें सुनता था. उसने इंटरनेशनल सिम के जरिए FB और टेलीग्राम पर साइट बनाकर ये कट्टर इस्लामियों के संपर्क में रहा. मुर्तजा इस दौरान लगातार ISIS लड़ाकों और उनके आकाओं के वीडियो देखता रहा.
सीरिया पैसे भी भेजता था
मुर्तजा पढ़ाई के दौरान ही सीरिया पैसा भेजता था. इसके अलावा बीते साल यानी 20-21 में भी नेपाली खातों के जरिए 6 से 8 लाख रुपये सीरिया भेज चुका था. 2013 में मुर्तुजा का पासपोर्ट बना था और 2015 में अपने पिता के साथ सऊदी उमरा करने गया. पढ़ाई के दौरान ही उसे आतंकियों के खिलाफ बातें सुनना रास नहीं आता था. मुम्बई के नवी मुम्बई के ताज हाइट्स में इसका फ्लैट था.
हाइपोमेनिया की बीमारी का शिकार हुआ
2015 में ही Btech कंप्लीट करने के बाद नौकरी लगी तो तबियत खराब होने पर 17 में छोड़ दी. डॉक्टरों ने उसे हाइपोमेनिया नामक बीमारी बताई थी. इसके बाद इसने ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग शुरू की.
मुर्तजा शातिर दिमागी है
इस बीच मुर्तजा को विचार आने लगे कि वो जन्नत में है और खुदा उससे नाराज है. 2019 के जून माह में उसकी शादी यूपी में जौनपुर से हुई और 2020 में फोन के जरिए इसने बीवी को तलाक दे दिया. 2020 के शुरुआती महीने में ही ये हाईटेक कंप्यूटर कोडिंग सीख रहा था तभी फिर ये सीरिया के कुछ कट्टरपंथियों के संपर्क में आया कई लाख रुपए फिर दे दिए. इनके संपर्क में आने के बाद से उसे लगने लगा था की उसके कौम के लोगों पर जुल्म हो रहा है. बीते कई दिनों से अत्यधिक समय वह लैपटॉप और मोबाइल पर बिताता था. उसके पास से नेपाल की कुछ रुपए या नोट भी मिले हैं. मुर्तजा पूछताछ में समय लगा रहा है. अहमद मुर्तजा शातिर दिमागी है और इसीलिए उससे पूछताछ में अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे हैं.
ये भी पढ़िए- Gorakhpur Mandir Attack: मुर्तजा अब्बासी की पहली पत्नी ने किए कई खुलासे, पहले से ही था इस तरह का व्यवहार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.