Covid 19: कोरोना पर बड़ी खुशखबरी, इन राज्यों में 21 दिन से कोई मौत नहीं
सबसे बड़ी बात ये है कि 7 राज्यों में पिछले 21 दिन से कोई मौत नहीं हुई है. 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी गई उसमें देश की जीत हुई. हिंदुस्तान में कोरोना का टीकाकरम अभियान चल रहा है. इस बीच बड़ी खुशखबरी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 33 राज्यों में कोरोना संक्रमण के 5,000 से भी कम सक्रिय मामले रह गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि 7 राज्यों में पिछले 21 दिन से कोई मौत नहीं हुई है. 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है.
63 लाख से ज्यादा लोगों को मिल चुकी है वैक्सीन
गौरतलब है कि अपने देश कोरोना टीकाकरण का आज 25 वां दिन है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 जनवरी से अब तक 63,10,194 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली खुराक दी गई है. वहीं 13 फरवरी से दूसरी खुराक दी जाएगी. कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर अब डेढ़ लाख से भी कम हो गई है.
24 घंटे में दिल्ली में कोई मौत नहीं- दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण सफलता है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए रूप का जो पता चला है उसपर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- UAN बिना भी पता कर सकते हैं PF Account का बैलेंस, यहां जानिये पूरी प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है.दरअसल राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई नई मौत नहीं हुई है. मार्च 2020 के बाद बीते 11 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब राज्य में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई.
कोरोना के 5 हजार से भी कम सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 33 राज्यों में कोरोना संक्रमण के 5,000 से भी कम सक्रिय मामले रह गए हैं. 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोई भी मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है. 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पिछले 3 हफ्तों में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी भी दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों के 71% मामले हैं. केरल में 45% सक्रिय मामले हैं, महाराष्ट्र में 25%, कर्नाटक में 4%, पश्चिम बंगाल में 3%, तमिलनाडु में 3% हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.