केंद्र सरकार ने माना, देश में घट रही है कोरोना की संक्रमण दर
चिंताजनक बात ये है कि मरने वालों का आंकड़ा घट नहीं रहा है. हर रोज 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण जान गंवा रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर नियंत्रण देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी स्वीकार किया है कि संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है. चिंताजनक बात ये है कि मरने वालों का आंकड़ा घट नहीं रहा है. हर रोज 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण जान गंवा रहे हैं.
कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट
केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव दर घटकर 12.59 प्रतिशत हो गई है, क्योंकि लगातार आठवें दिन दैनिक रिकवरी दैनिक नए मामलों से अधिक रही और नए मामले लगातार पांचवें दिन तीन लाख से कम हैं लेकिन 4,000 से कम मौतों को दर्ज करने के 24 घंटे बाद, भारत में शुक्रवार कोविड 19 के कारण दैनिक मृत्यु की संख्या बढ़कर 4,209 हो गई.
इसी हफ्ते हुई थी रिकॉर्ड मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, नए मामले सबसे कम हो गए हैं. भारत ने बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज कीं, किसी भी देश में कोविड संक्रमण से अब तक की सबसे अधिक मौतें हैं.
इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतें हुई थी. ये तीनों महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं.
7 मई को हुए थे सबसे ज्यादा लोग संक्रमित
7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आए. भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,60,31,991 है, जिसमें 30,27,925 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,91,331 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर का बयान, कोहली-रोहित को आउट करना आसान लेकिन ये बल्लेबाज इनसे भी महान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 19,18,79,503 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 14,82,754 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.
दिल्ली में भी घटे मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या लगातार कम हो रही है, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रहा.
4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा. WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश भर में कोविड19 के लिए 20 मई तक 32,44,17,870 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. इनमें से 20,61,683 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.