Assam में हिमंत बिस्व सरमा की `हुकूमत`, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
हिमंत बिस्व सरमा ने असम के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. इस मौके पर खुद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
नई दिल्ली: दिसपुर में हिमंत बिस्व सरमा ने असम के सीएम पद की शपथ ली. वो असम के 15वें मुख्यमंत्री बने. उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.
हिमंत बिस्व सरमा की ताजपोशी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को दोपहर 12 बजे असम के 15 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सरमा जो पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी के सारथी हैं, उन्हें राज्य के राज्यपाल जगदीश मुखी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं की उपस्थिति में शपथ दिलाई.
रविवार को भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की दिल्ली में अहम बैठक की अध्यक्षता करने के बाद हिमंत बिस्व को इस भूमिका के लिए चुना गया. भाजपा ने महत्वपूर्ण पूर्वोत्तर राज्य में सरकार पर अपनी पकड़ बनाए रखते हुए सत्ता में वापसी की है.
आपको बता दें कि पूर्वोत्तर में भाजपा के बढ़ते दबदबे के लिए सरमा ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के करीबी होने के बावजूद 2015 में कांग्रेस छोड़ दी.
असम में विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत में हिमंत ने मंत्री पद पर रहते हुए अपनी एक अलग लोकप्रियता बनाए रखी. दिग्गजों का मानना है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से कड़ी चुनौती के बावजूद असम की सत्ता में वापसी करने के लिए सरमा की अहम भूमिका है.
चुनाव में सरमा ने निभाई अहम भूमिका
सरमा पार्टी के एक प्रमुख प्रचारक थे और राज्य में विभिन्न मुद्दों पर दृढ़ता से और रणनीतिक रूप से अपनी स्थिति को स्पष्ट करते रहे, जिसके चलते भाजपा ने असम में शानदार वापसी की है.
राज्य के मुख्यमंत्री की घोषणा होने पर सरमा ने राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने लिखा कि 'मेरे दिल में असम की खुशबू और मेरी नसों में मेरे अद्भुत लोगों के प्यार के साथ, मैं आप सभी के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता प्रदान करता हूं. आप में से प्रत्येक के लिए असम के साथ और अधिक उत्साह के साथ काम करने की कसम खाता हूं.'
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, 'यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है और मैं आपके उदार स्नेह को बहुत प्यार करता हूं. मुझे विश्वास है कि हम असम को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.'
सरमा को मिली असम की कमान
आज हिमंत बिस्व सरमा ने सीएम पद की शपथ ली. उन्हें रविवार को ही असम के बीजेपी विधायक दल के चुना गया था. पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने नाम का प्रस्ताव रखा था.
इसे भी पढ़ें- West Bengal: दीदी के मंत्रिमंडल में 43 नेताओं को मिली जगह, शपथ ग्रहण में दो गज की दूरी नहीं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.