गृहमंत्री अमित शाह बोले, सभी देशवासी सुनें पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन करने जा रहे हैं. इसमें वे कई अहम और बड़ी बातें कह सकते हैं.
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है कि सभी देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन जरूर सुनना चाहिए. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी के दौरान राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं.
4 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई अहम मुद्दों पर बात कर सकते हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इस बीच कल से अनलॉक 2 भी शुरू होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चीन पर मोदी सरकार की डिजिटल 'सर्जिकल स्ट्राइक' से कांग्रेस में खलभली
भारत और चीन के बीच तनाव
आपको बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज अमेरिका के रक्षामंत्री मार्क ऐस्पर से बात करने जा रहे हैं. दूसरी तरफ भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की वार्ता भी आज चल रही है. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि पीएम मोदी भारत और चीन के बीच चल रहे मतभेद पर कोई बड़ी बात कह सकते हैं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 59 चीन के एप्लिकेशन पर रोक लगा दी है. इसे चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में देखा जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन कई मायनों में महत्वपूर्ण है.