Farmers Protest के बीच बढ़ाई गई BJP MP और Actor सनी देओल की सुरक्षा

गृह मंत्रालय की इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत अभिनेता और भाजपा के पंजाब से सांसद सनी देओल को 11 सुरक्षाकर्मियों के साथ की सुरक्षा प्रदान की है जिसमें दो कमांडो शामिल हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2020, 06:00 AM IST
  • सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा
  • सनी देओल को था दंगाइयों और हिंसक प्रदर्शनकारियों से खतरा
Farmers Protest के बीच बढ़ाई गई BJP MP और Actor सनी देओल की सुरक्षा

नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा लाये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं और आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच गृह मंत्रालय (Home Ministry) को खुफिया विभाग (Intelligence Department) से कई इनपुट मिल रहे हैं कि आंदोलन के बहाने हिंसक वामपंथी (Leftists) और नक्सली कोई भयानक घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस बीच पंजाब से आने वाले भाजपा के सांसद और लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

आपको बता दें कि अभिनेता सनी देओल को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. गृह मंत्रालय की इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत अभिनेता और भाजपा के पंजाब से सांसद सनी देओल को 11 सुरक्षाकर्मियों के साथ की सुरक्षा प्रदान की है जिसमें दो कमांडो शामिल हैं.

क्लिक करें- Gold and Silver Prices: लगातार सस्ता हो रहा सोना चांदी, खरीदने का सुनहरा मौका

गौरतलब है कि गुरदासपुर के सांसद सनी देओल ने 6 दिसंबर को ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मामले को केवल किसानों और सरकार के बीच रखा जाना चाहिए.

सनी देओल को था दंगाइयों और हिंसक प्रदर्शनकारियों से खतरा

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने IB की रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें सनी देओल की जान को खतरा की बात कही गई. इसी के आधार पर सनी देओल को Y श्रेणी (Y Category) की सुरक्षा दी गई है. इस सुरक्षा के तहत सनी देओल के साथ  11 जवान और 2 PSO मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा कहा जा रहा है कि सनी देओल ने जहां(गुरदासपुर) से सांसद हैं, वो पाकिस्तानी सीमा के निकट है, ऐसे में उनकी जान को खतरा लगातार बना रहता है. हाल ही में किसान आंदोलन पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ था. किसानों के नाम पर कई दंगाई वामपंथी BJP नेताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़