`षड्यंत्र के कारण अवसाद में हूं`, प्रज्जवल रेवन्ना ने बताया-कब पुलिस के सामने होंगे पेश
कर्नाटक के सेक्स टेप स्कैंडल के आरोपों में फंसे प्रज्जवल रेवन्ना ने कहा है कि उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के जरिए फंसाया गया है.
नई दिल्ली. जनता दल सेकुलर (JDS) के नेता और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रज्जवल रेवन्ना ने कहा है कि वह षड्यंत्र की वजह से अवसाद में हैं. प्रज्ज्वल रेवन्ना को 31 मई को सेक्स टेप मामले में पुलिस की एसआईटी के सामने पेश होना है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेवन्ना ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हैं.
रेवन्ना ने बताया है कि मामला सामने आने के बाद वो अवसाद में थे और इसलिए एकांत में चले गए थे. बता दें कि हासन में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ी मात्रा में पेन ड्राइव और सीडी मिली थीं. इसके बाद प्रज्जवल रेवन्ना पर यौन शोषण के आरोप लगे और रेवन्ना एकाएक 27 अप्रैल को देश छोड़कर चले गए. रेवन्ना ने जर्मनी जाने के लिए अपने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था. अब करीब एक महीने बाद रेवन्ना ने जानकारी दी है कि वह 31 मई को सुबह दस बजे पुलिस के सामने पेश होंगे.
रेवन्ना ने कहा-जब 26 अप्रैल को चुनाव हुए तब मेरे ऊपर कोई केस नहीं था और एसआईटी नहीं बनाई गई थी. मेरी विदेश यात्रा पहले से तय थी. मुझे आरोपों के बारे में तब पता चला जब मैं यात्रा में था. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने इस मामले पर बात करनी शुरू कर दी और एक राजनीतिक षड्यंत्र मेरे खिलाफ रचा गया. 31 मई को शुक्रवार के दिन में सुबह दस बजे एसआईटी के सामने पेश हो जाउंगा. और इस मामले से जुड़ी हुई सभी जानकारियां उन्हें दूंगा. मैं जांच में सहयोग करूंगा. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
ये भी पढ़ें- नकारा, निकम्मा, गद्दार, पीठ में छुरा घोंपा... किस पर बरस पड़े Ashok Gehlot?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.