नई दिल्लीः भारत में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 16,326 नए मामले सामने आए, जबकि 666 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. कोरोना महामारी (Pandemic) के कारण देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,53,708 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
बीते 24 घंटों में 17,677 संक्रमितों के ठीक होने से कुल रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,35,32,126 हो गई है. भारत की रिकवरी दर 98.16 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.


2 लाख से कम हैं कोरोना के एक्टिव केस
कोरोना के सक्रिय मामले 2 लाख से कम हैं और वर्तमान में 1,73,728 पर है, जो 233 दिनों में सबसे कम है. कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.51 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.


अब तक 59.84 करोड़ का हुआ टेस्ट
देशभर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है. बीते 24 घंटों में कुल 13,64,681 परीक्षण किए गए. इसके साथ, देश में अब तक कुल 59.84 करोड़ से अधिक लोगों का परीक्षण हो चुका है.


24 घंटों में 68 लाख लोगों को लगा टीका
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो बीते 24 घंटों में 68,48,417 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 101.3 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 1,00,29,602 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. देश में 29.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है. भारत अपनी आबादी के 21.3 प्रतिशत हिस्से को कोरोना वैक्सीन लगा चुका है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह बड़ी उपलब्धि है.


वहीं, कोरोना वायरस के वैश्विक मामले बढ़कर 24.29 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 49.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.76 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.


यह भी पढ़िएः आखिर क्यों हरीश रावत ने गंवाया कांग्रेस का पंजाब प्रभार, ये दो गलतियां पड़ गईं भारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.