नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बरप रहा है. आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि कैसे पल-पल कोरोना इंसानों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. लेकिन जिस तरह दुनिया के दूसरे मुल्कों की तरह भारत में कोरोना ने तबाही का खेल शुरु किया वो अब डरा रही है.


भारत में बढ़ता 'कोरोना ग्राफ'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत अब सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में दुनिया में 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक देश में कोरोना के कुल 1 लाख 82 हजार 143 केस थे. जो आज बढ़कर 1 लाख 90 हजार 535 हो गए हैं. जबकि 8 हजार 392 नए मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव कोरोना मामले 93,322 हैं.


देश में नहीं थम रहा कोरोना का 'क़हर'


आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते दो दिन से हर रोज 8 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 91 हजार 819 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 48.19 फीसदी है. वहीं भारत में अबतक 5,394 लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख के आंकड़े के करीब हैं.


कैसे रुकेगा 'जानलेवा वायरस' का ग्राफ?


आपको बता दें, सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है. यहां 18 लाख से ज्यादा मामले हैं जबकि 1 लाख 6 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं अगर ब्राजील की बात करें, तो वहा 5 लाख से अधिक मामले हैं और ब्राजील विश्व में दूसरे स्थान पर है. अवहीं अगर रूस पर नजर डाले तो बाकी देशों की तुलना में कोरोना का असर कुछ देर से शुरू हुआ, लेकिन वो अब तीसरे पायदान पर है.


आपको याद होगा जब लगभग यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोना के एक से अधिक मरीज मिल चुके थे, तब तक हमारा देश कोरोना मुक्त था. लेकिन अब जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, संक्रमण के ग्राफ में भारत का नंबर भी तेजी से बढ़ रहा है.


इसे भी पढ़ें: आज से देश में UNLOCK 1 का आगाज! इन बंदिशों से मिली आजादी, जानिए यहां


एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों से हर कोई हैरान-परेशान है और संक्रमण का खतरा बरकरार है. लेकिन इस बीच देश को अनलॉक कर दिया गया है. देश में आज से अनलॉक 1 शुरू हो चुका है. हालात को देखते हुए हर कोई खौफज़दा है, ऐसे में हर किसी का सतर्क रहना बेहद जरूरी है. खासकर सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के नियमों का पालन करते हुए जिंदगी को जीना सीखना होगा.


इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन पर भारत कर सकता है करिश्मा: पीएम मोदी के मन की बात में छिपे हैं संकेत!


इसे भी पढ़ें: मांसाहार से संक्रमण का खतरा अधिक, शाकाहार अपनाना बेहद जरूरी