भारतीय पत्रकार दानिश की तालिबानियों ने की हत्या, जीता था पुलित्जर अवार्ड

 सिद्दिकी बीते कुछ दिनों से कंधार में जारी हालात की कवरेज कर रहे थे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2021, 01:16 PM IST
  • अफगानिस्तान में इन दिनों चल रहा है खूनी खेल
  • कई दिग्गजों ने जताया अफसोस
  भारतीय पत्रकार दानिश की तालिबानियों ने की हत्या, जीता था पुलित्जर अवार्ड

नई दिल्लीः अफगानिस्तान में चल रहे खूनी खेल को कवर कर रहे भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी की तालिबानियों ने हत्या हो गई है. दानिश रॉयटर्स के लिए काम करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्दीकी की मौत स्पिन बोल्डक इलाके में हुई है. जो अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्थित है. यहां इस समय भीषण हिंसा हो रही है. सिद्दिकी बीते कुछ दिनों से कंधार में जारी हालात की कवरेज कर रहे थे.

पुलित्जर विजेता थे सिद्दीकी
मुंबई के रहने वाले दानिश को मीडिया क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका था. उनकी फोटोग्राफी की अक्सर चर्चा होती थी. दानिश ने दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की थी. 2007 में उन्होंने मीडिया की पढ़ाई इसी यूनिवर्सिटी से खत्म की थी. 2010 से वह रॉयटर्स के लिए काम कर रहे थे.

उनकी हत्या की खबर सामने आने के बाद मीडिया क्षेत्र में शोक की लहर है। कई दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फरीद मामुदजई नामक एक शख्स ने ट्वीट कर कहा कि दानिश की तालिबानियों द्वारा की गई हत्या की खबर सुनकर मन दुखी है. कुछ समय पहले ही मैं उनसे मिला था. 

हमले की कहानी की थी बयां
3 दिन पहले ही दानिश ने अपने ऊपर अफगानिस्तान के कंधार में हुए हमले का जिक्र किया था। ट्विटर पर उन्होंने बताया था कि कैसे तालिबानी उनके ऊपर हमले कर रहे हैं. हालांकि, इसके दो दिन बाद दानिश इन क्रूर तालिबानियों के हमले से नहीं बच सके और उनका निधन हो गया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़