नई दिल्ली: हिंदुस्तान की सेना ने साल के पहले ही दिन देश के दुश्मनों को स्पष्ट भाषा में साफ संदेश दे दिया है. 2020 के पहले ही हिंदुस्तान ने अपने दुश्मनों के लिए पूरे साल का एजेंडा सेट कर दिया. देश के सेना प्रमुख और पहले CDS ने खुले तौर पर दुश्मनों को चेताने वाला बयान दिया है.


जय हिंद की सेना का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय हिंद की सेना का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो इसलिए है क्योंकि साल के पहले ही दिन सेना ने दुश्मन को कह दिया है सावधान. सबसे पहले आपको नए साल पर सेना की दहाड़ से दुश्मनों को टूटे पहाड़ की पूरी दास्तां समझाते हैं.


देखिए- हिन्दुस्तान की ताकत का जोरदार 'पंच'


1. देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत ने पदभार संभाला
2. पीएम मोदी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत शानदार अफसर, पूरे जोश के साथ भारत की सेवा की
3. PoK पर जनरल रावत का बड़ा बयान, 'प्लान बताए नहीं जाते'
4. देश के नए सेना प्रमुख बोले - 'प्राथमिकता सेना को हमेशा तैयार रखना'
5. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि चीन के साथ बॉर्डर पर भी पूरी सतर्कता है.


देश के पहले CDS ने ये साफ कर दिया है कि प्लान बनाये जाते हैं उनको कभी ओपन पब्लिक में दर्शाया नहीं जाता. ये जवाब उन्होंने उस वक्त दिया जह पीओके को लेकर सवाल हुआ. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने उस सवाल का जवाब इसी अंदाज में दिया.


CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा कि प्लान बनाए जाते हैं उन्हें बताया नहीं जाता. पाकिस्तान शायद जनरल की इस बात को समझ भी चुका है. इसीलिए पाकिस्तान के टीवी चैनलों में हिंदुस्तान के CDS पर लगातार चर्चा चल रही है.


पीएम मोदी ने की CDS बिपिन रावत की तारीफ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल बिपिन रावत को बधाई दी है. साथ ही उन्हें शानदार सैन्य अफसर बताय. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नया दशक शुरू कर रहे हैं, वैसे ही भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वो एक शानदार अफसर हैं, जिन्होंने पूरे जोश के साथ भारत की सेवा की है.'



सेनाध्यक्ष नरवणे ने दिया ये संकेत


नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. जनरल ने  सेना प्रमुख ने कहा कि देश की तीनों सशस्त्र सेनाएं कभी भी देश के दामन पर आंच नहीं देंगी. सेना प्रमुख ने उत्तरी बॉर्डर यानी चीन सीमा को लेकर भी अहम बयान दिया.


उन्होंने कहा कि 'पश्चिम (पाकिस्तान) और उत्तरी (चीन) सीमाएं दोनों ही बराबर महत्व रखते हैं, जैसे पिछले समय में हम अपने पश्चिम बॉर्डर पर ध्यान देते आये हैं वैसे ही अब उत्तरी बॉर्डर भी हमारी उतनी ही सतर्कता चाहता है.'


खबरदार पाकिस्तान!


साफ है कि 2020 सेना के पराक्रम का वर्ष होने जा रहा है. जहां कश्मीर में पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले एक एक आतंकी को LoC पर ही मार गिराया जाएगा. LoC पार पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को लेकर सेना प्रमुख बयान दे ही चुके हैं.


इसे भी पढ़ें: बिपिन रावत ने संभाला CDS का कार्यभार, बोले- देश हित सर्वोपरि


अगर पड़ोसी देश राज्य प्रायोजित आतंकवाद को नहीं रोकता है तो इस स्थिति में भारत के पास आतंक के स्रोत पर हमला करने का अधिकार है. पाकिस्तान के लिए संदेश ये है कि वो आतंक छोड़े नहीं तो भुगते और चीन के लिए खबर ये है कि ड्रैगन पर भारत की पैनी नजर है.


इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बिपिन रावत को दी बधाई,कहा-1.3 अरब भारतीयों की आशाओं को दर्शाता है CDS