पीएम मोदी ने बिपिन रावत को दी बधाई,कहा-1.3 अरब भारतीयों की आशाओं को दर्शाता है CDS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल विपिन रावत को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि भारत का CDS 1.3 अरब भारतीयों के सपनों और आशाओं को दर्शाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 1, 2020, 05:00 PM IST
    • पीएम मोदी ने बिपिन रावत को दी बधाई
    • CDS से देश की सेना को मिलेगी आधुनिकता: पीएम मोदी
    • तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाएगा CDS
    • विपिन रावत ने संभाला CDS का कार्यभार
पीएम मोदी ने बिपिन रावत को दी बधाई,कहा-1.3 अरब भारतीयों की आशाओं को दर्शाता है CDS

दिल्ली: नये साल के पहले दिन आज देश को पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) मिला. पूर्व सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने इस पद पर अपना कार्यभार संभाल लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल विपिन रावत को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि पहले सीडीएस ने कार्यभार संभाल लिया है, मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए अपनी सेवा दी है. मैं कारगिल युद्ध में लड़े बहादुर सैनिकों को याद करता हूं, जिसकी ऐतिहासिक जीत के बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिससे आज देश को पहला विकास हुआ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) मिला.

CDS से देश की सेना को मिलेगी आधुनिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से मैंने घोषणा की थी कि भारत का एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा जो   हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण और तीनों सेनाओं में समन्वय स्थापित करेगा. प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि CDS से देश की सेना को और अधिक आधुनिकता मिलेगी.

तीन साल तक रहेंगे CDS रहेंगे विपिन रावत

विपिन रावत 31 मार्च 2023 तक देश के CDS रहेंगे. देश की तीनों सेनाओं में तालमेल बिठाने के मकसद से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद पर पहले CDS के तौर पर जनरल बिपिन रावत को तैनात किया गया है. वो अगले तीन साल तक देश के CDS बने रहेंगे. इस मौके पर विपिन रावत ने कहा कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सिर्फ एक पद है, उस व्यक्ति को सेना के सभी जवान सहयोग करते हैं उसी सहयोग से देश की सेना आगे बढ़ती है. पीएम मोदी ने विपिन रावत को शुभकामना देते हुए कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह एक उत्कृष्ट और योग्य अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है.

तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाएगा CDS

आपको बता दें कि CDS यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का मुख्य काम ही ये होगा कि वो तीनों सेनाओं यानी जल, थल और नभ में सेना के बीच तालमेल बनाएगा. सबसे खास बात कि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी CDS की होगी. ऐसे हालात में वो हर बड़े फैसले लेने में प्रतिबद्ध होगा. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि आवश्यक सैन्य विशेषज्ञता के साथ सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण और सीडीएस के पद का संस्थागतकरण एक महत्वपूर्ण और व्यापक सुधार है जो हमारे देश को आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा.

क्लिक करें- विपिन रावत ने संभाला CDS का कार्यभार, बोले- देश हित सर्वोपरि

ट्रेंडिंग न्यूज़