नई दिल्लीः आयकर विभाग (Income Tax) ने शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी (P. Jain) के कन्नौज, कानपुर और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. पम्पी इत्र कारोबारी भी हैं और उन्होंने ही पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. बताया जा रहा है कि उनके घर, दफ्तर समेत 50 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी है. अभी उनके घर से आयकर के हाथ क्या लगा है, इसकी जानकारी आनी बाकी है.
पुष्पराज जैन पम्पी का नाम तब चर्चा में आया था, जब इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी का असली निशाना पुष्पराज जैन पम्पी थे. लेकिन, बीजेपी ने अपने पीयूष जैन के यहां छापा डलवा दिया.
पीयूष जैन के यहां पड़ी थी रेड
दरअसल, पिछले दिनों आयकर विभाग ने कानपुर-कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी की थी. उनके घर से लगभग 194 करोड़ रुपये नकद, 64 किलो सोना, 600 लीटर चंदन का तेल बरामद किया गया था. उसके घर के अलग-अलग कमरों और खुफिया अलमारियों से आयकर विभाग ने अकूत संपत्ति ढूंढ निकाली थी. इसे सबसे बड़ी रेड बताया गया, जिसमें इतनी मात्रा में कैश बरामद हुआ हो.
पम्पी के यहां मारना था छापा
बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि आयकर विभाग गलती से पीयूष जैन के यहां रेड डालने चला गया, जबकि आयकर अधिकारियों को पुष्पराज जैन पम्पी के यहां रेड डालनी थी.
...तो आखिर गलती कैसे हुई
खबरों की मानें तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पी. जैन के यहां छापेमारी करनी थी. ये पी. जैन समाजवादी पार्टी से एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी थे. चूंकि पीयूष जैन भी उसी गली में रहते हैं, जहां पम्पी रहते हैं तो आयकर की टीम पीयूष जैन को पी. जैन समझ बैठी और उनके घर रेड डाल दी. जिसके बाद पीयूष जैन की अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ. बाद में जांच में पता चला कि ये सपा वाले पी. जैन नहीं हैं, जिन्होंने समाजवादी इत्र लॉन्च किया था.
यह भी पढ़िएः NEET PG काउंसलिंग में देरी से गुस्से में हैं डॉक्टर, अब की ये बड़ी मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.