Lashkar-e-Taiba Commander Junail Ahmed Bhat killed: सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में चल रही मुठभेड़ के दौरान गंदेरबल में आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार एक वांछित आतंकवादी को मार गिराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आतंकवादी की हत्या की घोषणा की, जिसकी पहचान जुनैल अहमद भट के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि भट लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का ए श्रेणी का आतंकवादी था और गंदेरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और अन्य आतंकी हमलों में शामिल था.


X पर कहा गया, 'चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (एलईटी, श्रेणी ए) के रूप में हुई है. उक्त आतंकवादी गगनगीर, गंदेरबल में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था.'


 



पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन जारी है और इसे राष्ट्रीय राइफल्स और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है.


इससे पहले पुलिस ने बताया था कि सोमवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई.


जिस इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है, उसके चारों ओर घेराबंदी कड़ी कर दी गई है. मंगलवार सुबह पहली किरण के साथ ही अभियान फिर से शुरू हो गया.


श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित दच्छिगाम राष्ट्रीय उद्यान करीब 141 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.


गंदेरबल हमला
अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद एक डॉक्टर और छह प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई थी.


आतंकवादियों ने एक निजी कंपनी के शिविर में काम करने वाले श्रमिकों पर गोलीबारी की थी, जो गुंड क्षेत्र में निर्माणाधीन जेड-मोहर सुरंग पर काम कर रहे थे, जो मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में गगनेर को सोनमर्ग से जोड़ता है.


ये भी पढ़ें- 'आम आदमी पार्टी' में शामिल होने से पहले केजरीवाल के लिए क्या कहते थे अवध ओझा? जानें- UPSC वाले सर के सियासी मायने


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.