Jammu Kashmir: जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों ने दो जगहों पर आतंकियों को घेरा, एक दहशतगर्द की मौत
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवादियों का पता लगाए जाने के बाद शनिवार तड़के फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के उत्तरी कमान के एक बयान के अनुसार, पिछले महीने जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को खत्म करने के लिए सैन्य कर्मी लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रहे हैं.
नई दिल्लीः Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवादियों का पता लगाए जाने के बाद शनिवार तड़के फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के उत्तरी कमान के एक बयान के अनुसार, पिछले महीने जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को खत्म करने के लिए सैन्य कर्मी लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रहे हैं.
शुक्रवार रात से जारी है गोलीबारी
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'राजौरी सेक्टर के कांडी वन में जारी अभियान के दौरान शुक्रवार देर रात एक बजकर 15 मिनट पर आतंकवादियों का पता चला और इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.'
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कांडी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों की ओर से किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक मेजर घायल हो गया, जहां आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान जारी था.
बारामूला में भी आतंकियों से मुठभेड़ शुरू
उधर, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिकारी ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में मारे गए आतंकी का नाम आबिद वानी बताया जा रहा है, जो लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़ा था. पुलिस ने बताया, बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं.
पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मोर्चे पर तैनात
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी. सुरक्षा बलों ने जब इलाके की घेराबंदी की तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुई है, जिनमें कई आतंकवादी मारे गए हैं.
यह भी पढ़िएः Corona Virus हुआ खत्म! जानें इस वायरस ने दुनिया में कितने लोगों को बनाया अपना शिकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.