जया बच्चन ने सभापति धनखड़ से पूछा अमिताभ का मतलब, बाद में क्यों कहा- Sorry Sir? देखें VIDEO
Jaya Bachchan and Jagdeep Dhankhar: जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच संसद में एक मीठी नोक-झोंक हुई. इस दौरान जया बच्चन ने धनखड़ से ये पूछा लिया- सर, आपको अमिताभ का मतलब पता है?
नई दिल्ली: Jaya Bachchan and Jagdeep Dhankhar: सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच मीठी नोक-झोंक देखने को मिली है. ये वाकया तब हुआ, जब सभापति ने जया बच्चन को 'श्रीमती श्रीमति जया अमिताभ बच्चन' कहा. इस पर जया ने पूछ लिया- सर, आपको अमिताभ का मतलब पता है?
अमिताभ का मतलब पूछा
दरअसल, राज्यसभा में मनोहर लाल खट्टर का भाषण खत्म होते ही सभापति धनखड़ ने कहा- ‘सप्लीमेंट्री नंबर 4, श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’. इसके बाद जया बच्चन अपनी कुर्सी से खड़ी हुईं. उन्होंने सभापति से पूछा- सर, आपको अमिताभ का मतलब पता है ना? इस पर जगदीप धनखड़ बोले- इलेक्शन सर्टिफिकेट में जो नाम आता है और यहां संसद में सबमिट किया जाता है, उसमें बदलाव की प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का मैंने भी लाभ उठाया है.
सभापति धनखड़ ने साझा किया किस्सा
इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने एक किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि मैं एक बार मैं फ्रांस गया .यह 2004 की बात है. वहां के होटल में मुझे बताया गया कि हर Global Icon के फोटो वहां हैं. वहां पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर भी थी. मैम, अमिताभ बच्चन पर पूरे देश को गर्व है. इसके बाद जया ने मनोहर लाल खट्टर की ओर इशारा करते हुए कहा- इनके नाम के आगे भी इनकी पत्नी का भी नाम लगा दीजिए. बता दें कि खट्टर ने जया बच्चन से पहले अपना संबोधन दिया था. इसलिए जया ने उनका नाम ले लिया था.
सभापति से बोलीं- Sorry
फिर सभापति धनखड़ ने कहा कि कई बार मैंने अपना परिचय अपनी पत्नी डॉ. सुदेश के पति के रूप में दिया है. सुदेश मेरी पत्नी का नाम है. इस पर जया बच्चन ने कहा कि सॉरी सर, मुझे नहीं पता था. गौरतलब है कि जया बच्चन को कुछ दिन पहले लोकसभा में हरिवंश राय पर भड़क गई थीं, जब उन्होंने जया बच्चन को 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर पुकारा था. इसके बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुईं.
ये भी पढ़ें- Gautam Adani Property: गौतम अडानी बेटों के अलावा और किसे दे सकते हैं संपत्ति, जानें कौन हैं ये दो लड़के?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.