मथुरा: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद है कि वह मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण के ‘मूल जन्म स्थान’ का दर्शन कराएंगे.
कंगना के मुताबिक, श्रीकृष्ण का जन्म उस स्थान पर है, जहां पर इस समय ईदगाह मौजूद है.
पहली बार मथुरा-वृंदावन आईं कंगना
बॉलीवुड अभिनेत्री ने वृंदावन और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन के बाद संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह पहली बार मथुरा-वृंदावन आई हैं और वह कृष्ण की भक्त हैं. कंगना ने कहा, ‘मुझे मक्खन का प्रसाद मिला है. ठाकुर जी के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा.’
मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना ने कहा, ‘भगवान के दर्शन किए. वहां जेल है. बताया जा रहा है कि ऐसी छह जेल और हैं. जो ईदगाह के नीचे हैं. अभी तो वह बंद है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां भी दर्शन कराएंगे.’
'जिनके दिल में चोर, उन्हें बुरी लगती हैं मेरी बातें'
उनकी बातों से लोगों के आहत होने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘मेरी बातें उन्हीं को बुरी लगती हैं, जिनके दिल में चोर है. लेकिन जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेंगी. कुछ भी गलत नहीं लगेगा.’
कंगना बोलीं- राष्ट्रवादियों के लिए करूंगी प्रचार
आगामी विधानसभा में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी दल से संबंध नहीं रखती हैं. उन्होंने कहा, ‘जो राष्ट्रवादी हैं, उनके लिए प्रचार करूंगी.’ चंडीगढ़ में किसानों की ओर से उनकी गाड़ी रोकने पर कथित माफी मांगने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘मैंने कभी माफी नहीं मांगी. उल्टे प्रतिरोध किया.’
यह भी पढ़िएः वैष्णो देवी दर्शन के लिए जरूरी होगी ये चीजें, कोरोना के चलते बढ़ी सख्ती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.