धर्मपुरीः बेंगलुरु जा रही एक ट्रेन के पांच डिब्बे तमिलनाडु के धर्मपुरी के पास शुक्रवार को पटरी से उतर गए. यहां चलती ट्रेन पर चट्टान गिरने लगी. इससे ट्रेन बेपटरी हो गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. दक्षिण रेलवे ने बताया कि ट्रेन में बैठे सभी 2 हजार यात्री सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 3:50 बजे हुआ हादसा
कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, केरल के कन्नूर से बृहस्पतिवार शाम छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई थी.



रेलवे की ओर से आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “12 नवंबर को तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर चलती ट्रेन पर अचानक पत्थर गिर पड़े, जिससे ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. बेंगलुरु मंडल के (बेंगलुरु-सलेम सेक्शन) टोप्पुरु सिवादी पर यह हादसा हुआ.”


सभी यात्री हैं सुरक्षित
विज्ञप्ति में कहा गया, “सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं. कोई घायल नहीं हुआ.” मंडलीय रेलवे प्रबंधक (डीआरएम), बेंगलुरु श्याम सिंह समेत अधिकारियों का एक दल एक डॉक्टर के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा. दल के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और चिकित्सा उपकरण वैन भी मौके पर पहुंची. डीआरएम, सलेम के नेतृत्व में एक और दल इरोड से एआरटी के साथ पहुंचा. विज्ञप्ति में कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.


रेलकर्मी कर रहे पटरियों की मरम्मत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन पर चट्टान गिरान से 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. वहीं, इस रूट पर आने वाली रेलगाड़ियों को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े. पटरियों को ठीक करने के बाद कन्नूर एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा. हालांकि, पटरियों के ठीक होने में कितना समय लगेगा, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.


यह भी पढ़िएः LIC Aadhar Shila Scheme: हर दिन सिर्फ 29 रुपये करें जमा, ये स्कीम बनाएगी लखपति


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.