शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल को अदालत से मिली जमानत
दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के समीप फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को अदालत से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया है.
दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के समीप फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को अदालत से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया है. उसे 25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा किया गया है. आपको बता दें कि कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन स्थल पर फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
कौन है कपिल गुर्जर
कपिल नोएडा के निकटवर्ती दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है और उसने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ले रखी है. उसके कई बड़े नेताओं से संपर्क भी रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वह युवक 'जय श्री राम' के नारे लगाता रहा था. जब कपिल से यह पूछा गया कि उसने गोली क्यों चलाई है तो उसका कहना था कि हमारे देश में ये क्या हो रहा है. इतने दिन से सड़क बंद है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा .युवक ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताते हुए कहा था कि हमारा देश हिंदू राष्ट्रवादी क्षेत्र है.
रोहिणी जेल से रिहा हुआ रिहा
कपिल को रात करीब साढ़े दस बजे रोहिणी जेल से रिहा किया गया. इसके बाद वो सीधा दल्लुपुरा अपने घर पहुंचा. घर से बाहर मेन रोड पर ही लोग कपिल का इंतजार कर रहे थे. लोगों ने कपिल को कंधे पर उठा लिया. उसके घर पहुंचते ही ढोल-नगाड़े बजाए गए और जमकर आतिशबाजी की गई.
AAP से जुड़ा है कपिल
दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. पुलिस का दावा था कि कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. लेकिन बाद में पुलिस के दावे को कपिल के पिता और भाई ने खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें- यस बैंक का फाउंडर राणा कपूर गिरफ्तार, गलत तरीके से दिया था लोन