Karnataka government gets bomb threat: कर्नाटक सरकार को सोमवार को एक बम धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें भेजने वाले ने शनिवार को बेंगलुरु में विस्फोट की चेतावनी दी है. ईमेल में कहा गया है कि धमाके से शहर दोपहर 2.48 बजे दहल जाएगा. यह मेल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर के लिए था और इसे शाहिद खान नाम के व्यक्ति ने भेजा है.
ईमेल के मुताबिक, धमाके सार्वजनिक स्थानों पर होंगे. विस्फोट से रेस्तरां, मंदिर, बस या ट्रेन जैसी व्यस्त जगहें हिल जाएंगी.
धमकी देने वाले ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बम रखने की भी चेतावनी दी.
अगर रोकना है धमाका तो...
इसके अतिरिक्त, ईमेल में यह भी कहा गया है कि अगर विस्फोट को होने से रोकना है तो 2.5 मिलियन डॉलर देने होंगे. भारतीय रुपयों में देखें तो 20 करोड़ रुपये से अधिक की फिरौती की मांग की गई है. बता दें कि इस संबंध में सोमवार को ही बाद में एक स्वत: संज्ञान मामला दर्ज किया गया है.
रामेश्वरम कैफे में IED धमाका
बीते दिन मिला धमकी भरा मेल इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले हफ्ते ही बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे में एक IED धमाका हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे.
संदिग्ध सार्वजनिक बस से कैफे में आया था. यह कम तीव्रता वाला विस्फोट था. एक युवक आया और एक छोटा बैग रखा, जो एक घंटे बाद फट गया था.
बताया गया कि शख्स 28-30 साल का रहा होगा. वह नाश्ता करने के लिए कैफे में आए और रवा इडली का ऑर्डर दिया. हालांकि, उसने खाया नहीं और पेमेंट करने के बाद चला गया. उस आदमी ने एक बैग रखा था जिसके अंदर IED था. इसमें एक घंटे का टाइमर था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.