नई दिल्ली: धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. सबसे बड़ा ऐलान यह है कि राज्य को पहली मेट्रो मिलने जा रही है. 
अमित शाह ने कहा कि राज्य के दो शहरों जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो की शुरुआत होने वाली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्री ने बताया कि जम्मू में एयरपोर्ट बनने वाला है. हेलीकाप्टर की सेवा भी शुरू होने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन श्रीनगर से जम्मू पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान सीमा के पास रैली को संबोधित किया है.


'मैंने हिसाब दिया, अब तीन परिवार हिसाब दें'
गृह मंत्री शाह ने कहा कि कल ये तीन परिवार वाले मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या देकर जाओगे? भाई मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा? मगर 70 साल तीन परिवार वालों ने जम्मू एवं कश्मीर में राज किया. आपने क्या दिया? इसका हिसाब लेकर आओ.

ये भी पढ़ें- भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को नियुक्त किया पन्ना प्रमुख, जानें किस बूथ की जिम्मेदारी संभालेंगे


गृह मंत्री ने कहा, पीएम मोदी ने पीएम बनते ही इस राज्य के विकास के लिए 55,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया. आज उसमें से 33,000 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है. विकास की 21 योजनाएं पूरी हो चुकी है.


कोई भी बन सकता है राज्य का सीएम
गृह मंत्री बोले, विकास के युग में खलल पहुंचाने वाले खलल डाल रहे हैं, मगर विकास के युग को कोई नहीं रोक पाएगा. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनुच्छेद 370 को खत्म किया. इससे जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को अपने अधिकार मिले. जम्मू-कश्मीर के अंदर ग्रासरूट लेवल का लोकतंत्र दिया है. अब तीन परिवारों की दादागिरी नहीं चलेगी. अब राज्य का कोई पंच-सरपंच जम्मू-कश्मीर का सीएम बन सकता है. 

ये भी पढ़ें- देश का नया स्वदेशी हथियार सोलर गन, जानें क्या है खासियत और ताकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.