नई दिल्ली. बांग्लादेश में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्र जब कोरोना से डर कर भारत वापस आये तो श्रीनगर एयरपोर्ट पर उन्होंने नियमों को मानने से इंकार कर दिया. पहले तो उन्होंने मेडिकल जांच से इंकार किया उसके बाद आइसोलेशन में जाने की बात पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


160 छात्रों ने की तोड़फोड़ एयरपोर्ट पर 


बांग्लादेश से कोरोना के कारण भारत वापस आये इन कश्मीरी छात्रों की संख्या एक दो में नहीं बल्कि डेढ़ सौ से ज्यादा है. इन 160 कश्मीरी छात्रों से आइसोलेशन में जाने को कहा गया तो उन्होंने न केवल उसका विरोध किया बल्कि तोड़फोड़ भी शुरू कर दी.


बांग्लादेश में पढ़ रहे थे ये छात्र


दूसरे देशों की तरह भारत भी यात्रा प्रतिबंध, लॉकडाउन, समेत तमाम ज़रूरी कदम उठा रहा है और हर एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच के साथ आइसोलेशन की प्रक्रिया पूरी गंभीरता से अपनाई जा रही है. भारत का कोरोना के खिलाफ ये अनुशासन कुछ देशविरोधी मानसिकता के लोगों को रास नहीं आ रहा है. इसी सिलिसिले में जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट पर जब बांग्लादेश में पढ़ाई कर रहे 160 से ज्यादा छात्र श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तब उन्हें आइसोलेशन में के निर्देश देने पर वे भड़क उठे.


सुरक्षा एजन्सियों ने स्थिति सम्हाली 


जब डेढ़ सौ से ज्यादा छात्रों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और छात्रों ने हवाई अड्डे की खिड़कियों को तोड़ दिया तो मामला बिगड़ता देख एयरपोर्ट पर सुरक्षा संभाल रही एजेंसी ने स्थिति को सम्हाला.  पुलिस को बुलाया गया पुलिस की मदद से इन छात्रों को हिरासत में लेकर जबरदस्ती आइसोलेशन में भेजना पड़ गया है.   


ये भी पढ़ें. ब्रिटेन में भी लॉक डाउन, दुनिया का आंकड़ा 11 हज़ार के पार