नई दिल्ली: Kisan Andolan Updates: किसान आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है. किसान अब भी दिल्ली जाने के फैसले पर अड़े हुए हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान कर दिया है कि कल यानी 15 फरवरी को हरियाणा में तीन घंटे तक टोल फ्री कर दिए जाएंगे. पंजाब में पहले ही टोल फ्री कर दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान आंदोलन से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स...


1. 17 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन (BKU) ट्रैक्टर मार्च निकालेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी टोल को फ्री करने का ऐलान किया गया. 


2. आज कुरुक्षेत्र के चाढूनी गांव में  भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई. यहां पर आगे की रणनीति तय की गई है. 


3. दो दिन से शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो रहा था. जब तक वार्ता नहीं होती, तब तक शांति बनी रहेगी. 


4. शंभू बॉर्डर पर किसानों ने लंगर भी शुरू कर दिया है. चाय से लेकर खाना तक वितरित किया जा रहा है.


5. किसान संगठनों के दिल्ली कूच के मामले में सभी पक्षों ने हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है.


6. कोर्ट को बताया गया कि है कि आज सरकार व किसान संगठनों के बीच बैठक होनी है, जिसके सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं.


7. हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा कि किसान लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखें. ट्रैक्टर खेती के लिए बने है, ट्रांसपोर्ट के लिए नहीं.


8. पंजाब में किसानों ने रेल रोको आंदोलन भी शुरू कर दिया है. सभी टोल भी फ्री करवा दिए हैं.


9.  रेले रोको आंदोलन से आम्रपाली एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर से कटिहार एक्सप्रेस, अमृतसर दिल्ली 12498 शान-ए-पंजाब समेत कुछ रेल प्रभावित हुई हैं. 


10. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि ये हमारे लिए जीने और मरने का मामला है. हम अपनी बात सरकार के मंत्रियों के सामने जरूर रखेंगे. 


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: आज सरकार और किसान नेताओं के बीच होगी बातचीत, बैठक तक आगे नहीं बढ़ेंगे किसान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.