राजधानी के ये टॉप-5 गैंगस्टर्स, जिन्होंने दिल्लीवालों के दिल में भरा खौफ
दिल्ली में संगठित और असंगठित अपराध चरम पर हैं. यहां कई गैंग चल रहे हैं, जो दिल्लीवासियों के लिए खौफ का सबब हैं.
नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली को क्राइम की नैशनल कैपिटल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में दिल्ली में क्राइम रेट 150.6% दर्ज किया गया. दिल्ली में संगठित और असंगठित अपराध चरम पर हैं. यहां कई गैंग चल रहे हैं, जो दिल्लीवासियों के लिए खौफ का सबब हैं. अक्सर इन गैंग के गुर्गे वारदात को अंजाम देते हैं, जबकि इनके सरगना जेल में बैठकर या शहर से दूर अपने गैंग के संपर्क में रहते हैं. जानते हैं ऐसे टॉप-5 गैंगस्टर के बारे में, जिनसे दिल्ली वाले और दिल्ली पुलिस दोनों परेशान है.
नंबर 5: जेल में बंद है सोनू दरियापुर गैंग
कुख्यात बदमाश सोनू दरियापुर दिल्ली की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में बंद है. दरियापुर गांव के रहने वाले इस बदमाश ने दिल्ली में अपने दम पर लोगों के दिलों में खौफ पैदा किया.
इसके जेल जाने के बाद गैंग को हाशिम बाबा और समुंदर खत्री चला रहे हैं. नरेला का रहने वाला समुंदर खत्री कई हत्याएं कर चुका है और उस पर 2 लाख का इनाम है. हाशिम बाबा भी पुलिस को चकमा दे रहा है और दिल्ली पुलिस को इस कुख्यात बदमाश की भी सरगर्मी से तलाश है.
नंबर 4: टिल्लू गैंग ने रोहिणी कोर्ट में की थी हत्या
गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू भी दिल्ली की जेल में बंद है. ताजपुर गांव के रहने वाले इस बदमाश को लोग टिल्लू ताजपुरिया के नाम से जानते हैं. ये बदमाश भले ही जेल में बंद हो, लेकिन इसका गैंग दिल्ली में खौफ का पर्याय बना हुआ है.
संदीप उर्फ ढिल्लू और अमित दबंग इस गैंग के टॉप शूटर हैं, जो गैंग का काम देख रहे हैं. संदीप को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है. टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने ही बीते दिनों दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जज के सामने गैंगस्टर की हत्या की थी.
नंबर 3: 15 से ज्यादा बदमाश हैं संजय लाकड़ा गैंग में
दिल्ली के मुंडका इलाके के रहने वाले संजय लाकड़ा पर पुलिस ने 2 लाख का इनाम रखा हुआ है. इस गैंग में 15 से ज्यादा बदमाश हैं और सभी जेल से बाहर हैं. इस गैंग पर हत्या और लूट के 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं. संजय लाकड़ा ने नजफगढ़ के कृष्ण पहलवान गैंग से शुरुआत की थी और बाद में अपना अलग गैंग बना लिया. संजय लाकड़ा को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन जमानत मिलने के बाद से ही ये बदमाश फरार है.
नंबर 2: फिरौती न देने पर हत्या कर देता है नीरज बवाना गैंग
नीरज बवाना उर्फ नीरज बवानिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला ये बदमाश दिल्ली के सबसे बड़े गैंगस्टर्स में शुमार है. नीरज बवाना गैंग के कई बदमाश दिल्ली की जेलों में बंद हैं, जबकि अब भी 25 से ज्यादा बदमाश जेल से बाहर हैं.
नीरज बवानिया गैंग का मुख्य काम बड़े बिजनेसमैन से फिरौती वसूलना है. जो भी बिजनेसमैन पैसे देने से इनकार करता है, नीरज बवाना गैंग के शूटर उसके घर के बाहर गोलियां चलाने से भी पीछे नहीं हटते. सोनू चिद्दी और मुनिया बवानिया इस गैंग के प्रमुख शार्प शूटर हैं. इस गैंग के बदमाश नीरज बवानिया के कहने पर कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं.
नंबर 1: जेल से चल रहा है नरेश कौशल गैंग
नरेश कौशल गैंग दिल्ली और गुड़गांव का टॉप गैंग है. गुड़गांव के रहने वाले नरेश कौशल पर 12 से ज्यादा हत्या और हत्या के प्रयास के मामले चल रहे हैं. रंगदारी वसूलने के भी कई केस इस बदमाश पर चल रहे हैं.
नरेश कौशल गैंग राजेश भारती गैंग ही है. 10 जून 2018 को दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ में राजेश भारती ढेर हो गया था और तभी से इस गैंग की कमान नरेश कौशल संभाल रहा है. कई साल तक नरेश कौशल ने दुबई में बैठकर अपना गैंग चलाया, लेकिन इंटरपोल की मदद से नरेश कौशल को दुबई में पकड़ लिया गया. फिलहाल नरेश कौशल हरियाणा की जेल में बंद है और वहीं हसे अपना गैंग चला रहा है.
इसके अलावा दिल्ली में अशोक प्रधान गैंग भी सक्रिय है. इस गैंग के बदमाश भी कई वारदात करते देते हैं. अशोक प्रधान और सनम डागर मिलकर दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं और पुलिस को इन दोनों की तलाश है.
यह भी पढ़िएः जानिए कौन हैं दिल्ली के टॉप 10 वॉन्टेड बदमाश, जो पुलिस के लिए बने हैं सिरदर्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.