जानिए, किस वजह से हुई थी गोरखपुर में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत

गोरखपुर में 300 से ज्यादा चमगादड़ों की मौत की वजह भीषण गर्मी रही.  आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों के तीन शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2020, 03:58 PM IST
    • बेलघाट स्थित ध्रुव नारायण शाही के बाग में मंगलवार सुबह बड़े पैमाने पर चमगादड़ मृत देखे गए थे
    • इसके बाद गोरखपुर से बुधवार को टीम तीन चमगादड़ों के शव लेकर आईवीआरआई पहुंची थी
जानिए, किस वजह से हुई थी गोरखपुर में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत

गोरखपुरः दो दिन पहले यूपी के गोरखपुर में एक गांव में बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत हो गई थी. इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल था और अफसरों के बीच हड़कंप मच गया था. अब सामने आया है कि गोरखपुर में 300 से ज्यादा चमगादड़ों की मौत की वजह भीषण गर्मी रही.  आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों के तीन शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला. गोरखपुर के खजनी रेंज के बेलघाट स्थित एक बाग में तीन सौ से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए थे. 

गर्मी से हुई मौत
इसके बाद गोरखपुर से बुधवार को टीम तीन चमगादड़ों के शव लेकर आईवीआरआई पहुंची थी. यहां शाम को पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन तब वजह स्पष्ट नहीं हो पाई. गुरुवार को वैज्ञानिकों ने कुछ और जांचें कीं, तब मौत की वजह साफ हुई. आईवीआरआई के डायरेक्टर डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफ हो रहा है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी से हुई है. 

रैबीज, कोविड की जांच आई निगेटिव
दरअसल, मौत के जो लक्षण सामने आए हैं, उनमें दो वजह दिख रही हैं. एक तो भीषण गर्मी का होना, दूसरे करंट लगना. जहां चमगादड़ों की मौत हुई है, वहां बिजली की लाइनें ही नहीं हैं. लिहाजा यह साफ है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी से ही हुई है. 

आईवीआरआई डायरेक्टर ने बताया कि इस दौरान रैबीज और कोरोना की भी जांच की गई. दोनों ही जांचे निगेटिव आईं हैं. यानी चमगादड़ों की कोरोना या रैबीज से मौत होने का जो संदेह जताया जा रहा था, वह निर्मूल साबित हुआ है. इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

क्या इस बार चीन को सबक सिखा कर रहेंगे पीएम मोदी, ट्रंप ने किया इशारा

यह था मामला
बेलघाट स्थित ध्रुव नारायण शाही के बाग में मंगलवार सुबह बड़े पैमाने पर चमगादड़ मृत देखे गए. थोड़ी देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों चमगादड़ से दहशत भी है. सुबह करीब 11 बजे सूचना मिलने के बाद खजनी रेंजर देवेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे. 

गोरखपुर में रहस्यमयी घटना, एक बाग में तड़प-तड़प के मरे सैकड़ों चमगादड़

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़