लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से राज्य की सूरत कैसे बदलेगी और किन किन शहरों से होकर ये एक्सप्रेस वे गुजरेगा ये बातें सभी के मन में उठ रही होंगी. तो आइए हम आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 लेन वाला एक्सप्रेस वे होगा
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 594 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. ये एक्सप्रेस वे पश्चिमी यूपी के मेरठ शहर के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे पूर्वी यूपी के प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव के पास तक जाएगा.


इन शहरों को जोड़ेगा ये एक्सप्रेस वे
यह एक्सप्रेस वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा. काम पूरा होने पर यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा.


ये भी पढ़ेंः UP में चाचा-भतीजे का चुनावी मिलाप, अखिलेश यादव और शिवपाल के गठबंधन की 'इनसाइड स्टोरी'


शाहजहांपुर में हवाई पट्टी भी
यही नहीं यूपी के शाहजहांपुर में एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में सहायता के लिए 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों की सुविधाओं के लिए नौ जनसुविधा केंद्र, सात रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 126 लघु सेतु और 381 अंडरपास बनाया जाएगा. एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश और निकासी के लिए 17 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा भी दी जाएगी. परियोजना के आस-पास के गांवों के निवासियों के लिए सर्विस रोड भी बनाया जाएगा.


औद्योगिक गलियारा भी 
एक्सप्रेस वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा भी बनाने का प्रस्ताव है. इसके जरिए एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि, पर्यटन आदि सहित कई क्षेत्रों को भी गति देगा. यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.