नई दिल्लीः मंगलवार को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आए हैं. नतीजों के आने के बाद सभी तरफ खुशी की लहर है. इसी में एक अचंभित करने वाली खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक महज 10 साल के एक छात्र ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की है. ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 10 वर्ष के छात्र ने अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 साल के हैं अयान
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अयान गुप्ता ने महज 10 वर्ष की उम्र में ही दसवीं कक्षा पास कर एक इतिहास रच दिया है. मंगलवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में अयान को 77 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. अयान की उपलब्धि देखकर परिवार वालों में खुशी का माहौल है.


घर पर की पढ़ाई
दरअसल कोरोना काल में जब स्कूल बंद हो गए थे और बच्चे अपने घर से ही पढ़ाई पूरी कर रहे थे. उस समय अयान दूसरी कक्षा में ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर वैली स्कूल में पढ़ाई करता था. अयान पढ़ने में पहले से ही काफी होनहार है, जो उसको स्कूल में पढ़ाया जाता था और उससे भी काफी आगे तक अपनी पढ़ाई घर में ही पूरी कर चुका था. इसलिए फिर घरवालों को एक आईडिया आया कि अयान को घर पर ही अच्छे से होम क्लासेस दिलवाई जाए.जिसके बाद अयान को सातवीं, आठवीं और नौवीं होम क्लासेस दिलवाई गई. जिसमें वह काफी अव्वल रहा. 


कोरोना काल खत्म होने के बाद अयान को सीबीएसई स्कूल में नौवीं कक्षा में डालने के लिए मन बनाया गया लेकिन किसी भी सीबीएसई स्कूल में आयान को दाखिला नहीं दिया, क्योंकि उसकी उम्र काफी कम थी.इसके बाद अयान को बुलंदशहर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में 2022 में दसवीं कक्षा में दाखिला दिया गया. मंगलवार को यूपी बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट में अयान ने 77 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रच दिया.


हिंदी पर की काफी मेहनत
अयान ने बताया कि 2020 में लॉकडाउन के दौरान उसका अपनी रूटीन पढ़ाई में मन नहीं लगता था. इसलिए वह आगे की पढ़ाई करने लगा. जिसके बाद उसको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. हिंदी में थोड़ा कमजोर था. उसने हिंदी पर भी काफी मेहनत की इसके बाद 2022 में दसवीं कक्षा में शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में दाखिला लिया. जहां पर केवल एग्जाम देने जाता था और सारी पढ़ाई ऑनलाइन करता था. उसने बताया कि उसे थोड़ा सा डर जरूर लगा था एग्जाम में, लेकिन उसने सारे एग्जाम अच्छे से किए हैं और उसकी मेहनत सफल रही.


जानिए क्या करते हैं पिता
अयान के पिता मनोज कुमार ग्रेटर नोएडा में सीए हैं. उन्होंने बताया कि 2020 लॉकडाउन के दौरान की बात है, जब अयान दूसरी कक्षा की किताबों से ज्यादा आगे की पढ़ाई कर ली थी. जिसके बाद उन्हें लगा कि अयान पर थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग शुरू करा दी. जिसके बाद अयान को देखा गया कि इसको अपने पीछे की पढ़ी हुई सभी किताबें याद हैं कि नहीं लेकिन अयान को सब कुछ याद था. फिलहाल 10 वर्ष की आयु में बच्चे के पास होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और उनके घर लोग बधाई देने के लिए भी आ रहे हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.