नई दिल्लीः Korba Express Fire Video: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस की बोगियों में आग लगने का मामला सामने आया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोरबा एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम पहुंची थी और स्टेशन पर खड़ी थी, जब यह घटना हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो तीन बोगियों में आग लगी. गनीमत रही कि अभी तक किसी के घटना में हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.


आग को बुझा लिया गया है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खाली कोच में आग लग गई थी जिसे तुरंत बुझा दिया गया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. रेलवे का कहना है कि इससे कोई अन्य कोच प्रभावित नहीं हुआ है. मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.


 



तिरुमाला जा रही थी कोरबा एक्सप्रेस


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरबा एक्सप्रेस तिरुमाला जा रही थी. ट्रेन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रुकी थी. तभी इसकी बोगी में आग लग गई. कहा जा रहा है कि आग लगने की घटना बी7 बोगी के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुई. बी7 बोगी पूरी तरह जल गई है जबकि बी6 और एम1 बोगी भी आंशिक रूप से जली हैं. 


बड़ा हादसा होने से टल गया


गनीमत रही कि आग लगने की घटना के समय कोच में कोई भी नहीं था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोच में रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं दमकलकर्मियों ने मुस्तैदी से काम करते हुए आग पर काबू पाया और इसे फैलने नहीं दिया. इसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.


यह भी पढ़िएः महायुद्ध के मुहाने पर मिडिल ईस्ट! बौखलाए हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर की रॉकेटों की बौछार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.