Lakhimpur Kheri: दलित लड़कियों की रेप के बाद गला घोंटकर की गई हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में बुधवार शाम एक खेत में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले. दोनों लड़कियां दलित समुदाय की थीं. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में बुधवार शाम एक खेत में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले. दोनों लड़कियां दलित समुदाय की थीं. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने निघासन चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया.
गला घोंटकर की गई लड़कियों की हत्या
इस मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस एसपी संजीव सुमन ने जानकारी दी है कि इस मामले में अब तक नामजद अभियुक्त सहित 6 को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि लड़कियां दो अभियुक्तों के साथ प्रेम-संबंध थे और वे उनपर शादी करने के लिए दबाव बना रही थीं.
शादी के दबाव से बचने के लिए आरोपियों ने लड़कियों की हत्या कर उन्हें पेड़ इ लटका दिया. इस मामले में एक आरोपी छोटू को छोड़कर बाकी सभी आरोपी मुस्लिम हैं.
इस मामले में आरोपी छोटू गौतम ने ही लड़कियों की जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ और हफीर्जुहमान से दोस्ती कराई थी. लड़कियां जुनैद और सुहैल से शादी करना चाहती थीं.
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी छोटू घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं था, उसने अपने दोस्तों की लड़कियों को बहलाने फुसलाने में मदद की.
आरोपी जुनैद ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस से मुठभेड़ में उसके पैर में गोली भी लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है.
लड़कियों के परिजन ने दिए पुलिस से अलग बयान
मृत लड़कियों की मां का इस मामले को लेकर कहना है कि दो आरोपी बाइक से उनके घर तक आए थे और जबरन वे मेरी बेटियों को बाइक पर बैठाकर ले गए. जब मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने मेरे पेट पर लात मार दी.
लेकिन इस बयान पर एसपी संजीव सुमन का कहना है कि उनके पास पर्याप्त गवाह मौजूद हैं, जिनका कहना है कि लड़कियों को बहला-फुसलाकर खेतों तक ले जाया गया था.
ग्रामीणों की हुई पुलिस से झड़प
बुधवार रात घटना से गुस्साए लोगों ने इलाके के निघासन चौराहे पर जाम लगा दिया. मामला शांत कराने पहुंचे एसपी संजीव सुमन की ग्रामीणों से बहस हो गई, जिसके बाद पुलिस की कुछ लोगों से धक्का-मुक्की भी हुई.
मामला शांत न होता देखकर आईजी लक्ष्मी सिंह रात में ही मौके पर पहुंची और उन्होंने रात में ही घटना स्थल का मुआयना किया.
यह भी पढ़िए: ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़कर 27 % हुआ, इस राज्य में एससी/एसटी रिजर्वेशन भी बढ़ा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.