लीना नायर बनीं फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल की ग्लोबल सीईओ, जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी
भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) नियुक्त किया है. शनैल फैशन की बड़ी कंपनी है. इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर के साथ जुड़ी थी.
नई दिल्लीः भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) नियुक्त किया है. शनैल फैशन की बड़ी कंपनी है. इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर के साथ जुड़ी थी.
बड़ी कंपनियों में बढ़ रहा भारतीयों का दबदबा
लीना नायर को फ्रांस की दिग्गज कंपनी की कमान मिलना इस बात को साबित करता है कि दुनियाभर की बड़ी कंपनियों में भारतीयों का दबदबा बढ़ रहा है.
पिछले दिनों टेक दिग्गज ट्विटर की कमान भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने संभाली थी. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल (अल्फाबेट), अडोबी, आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों का जिम्मा भी भारतीयों के हाथ में है. अब लीना को शनैल में मिली जिम्मेदारी से भारतीयों का कद और ऊंचा हो गया है.
लीना नायर ने नई जिम्मेदारी मिलने पर ट्विटर पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और शनैल के लिए बहुत प्रेरित हूं.
लीना नायर इससे पहले यूनिलीवर में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) के पद पर कार्यरत थीं, जिससे उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. वह जनवरी में शनैल ज्वाइन करेंगी. शनैल कंपनी अपने क्विल्टेड हैंडबैग, ट्वीड सूट और No. 5 परफ्यूम के लिए जानी जाती है.
कौन हैं लीना नायर
लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की. आगे के लिए वह जमशेदपुर चली गईं. यहां के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से एमबीए किया. वह एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.
सबसे कम उम्र की CHRO बनीं
लीना नायर ने साल 1992 में यूनिलीवर ज्वाइन किया था. उन्होंने कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर ज्वाइन किया था. वह 2016 में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के पद पर पहुंची थीं. वह यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की CHRO बनी थीं.
लीना की उम्र 52 साल है और वह करीब 8 साल पहले लंदन चली गई थीं.
यह भी पढ़िएः ओमिक्रोन के खिलाफ भी कारगर है फाइजर की एंटी वायरल टेबलेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.