ओमिक्रोन के खिलाफ भी कारगर है फाइजर की एंटी वायरल टेबलेट

 अल्बर्ट बोरूला ने बताया कि हमारे नतीजे साबित करते हैं कि अगर इस दवा को उपयोग की अनुमति दी जाती है तो यह लोगों की जान बचाने में काफी कारगर साबित होगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 14, 2021, 09:40 PM IST
  • 89 प्रतिशत प्रभावी है टेबलेट
  • पांच दिन का है दवा का कोर्स
ओमिक्रोन के खिलाफ भी कारगर है फाइजर की एंटी वायरल टेबलेट

नई दिल्ली: एंटी वायरल टेबलेट बनाने वाली कंपनी फाइजर ने इसके इस्तेमाल को लेकर रिपोर्ट जारी की है.

कंपनी का कहना है कि ये जांच परिणाम उसके पिछले माह 1200 लोगों पर किए गए अंतरिम नतीजों की पुष्टि करते हैं और अंतिम नतीजों में 2246 मरीजों पर किए गए परीक्षण शामिल हैं जिन्हें चार नवंबर को शोध में शामिल किया गया था.

89 प्रतिशत प्रभावी है टेबलेट

कंपनी ने यह भी कहा है कि पैक्सलोविड कोरोना के अधिक परिवर्तित ओमिक्रोन के खिलाफ भी कारगर है.

फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष अल्बर्ट बोरूला ने बताया कि हमारे नतीजे साबित करते हैं कि अगर इस दवा को उपयोग की अनुमति दी जाती है तो यह लोगों की जान बचाने में काफी कारगर साबित होगी.

यह दवा कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने और उनमें मौत के खतरे को कम करती है. यह ओमिक्रोन के खिलाफ भी प्रभावी पाई गई है.

पांच दिन का है दवा का कोर्स

कंपनी ने दूसरे क्लीनिकल परीक्षण के शुरूआती नतीजे भी जारी किए हैं जिसमें मध्यम जोखिम वाले 600 मरीजों में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 70 प्रतिशत कम पाया गया था.

कंपनी को उम्मीद है कि इसे जल्दी ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से मंजूरी मिल जाएगी.

इस दवा का पूरा कोर्स पांच दिन का है जिसमें तीन गोलियों दो बार लेनी पड़ती हैं और दो गोलियां वायरस निरोधक निरमाट्रेलविर हैं तथा तीसरी गोली वर्तमान में एचआईवी संक्रमण में दी जाने वाली रिटोनाविर है.

यह भी पढ़िए: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 8 नए मामले, मरीजों को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़