Bihar floor test Live: बिहार में नौवीं बार बनी नीतीश सरकार, फ्लोर टेस्ट में पास हुई NDA, पक्ष में मिलें 129 वोट

प्रमित सिंह Mon, 12 Feb 2024-3:40 pm,

Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार एक बार भी बहुमत साबित करने में सफल रही है. सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. इसी के साथ नीतीश कुमार नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सदन में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव जारी किया गया. यह प्रस्ताव सदन में ध्वनि मत से पास हुआ.

नई दिल्लीः Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार एक बार भी बहुमत साबित करने में सफल रही है. सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. इसी के साथ नीतीश कुमार नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सदन में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव जारी किया गया. यह प्रस्ताव सदन में ध्वनि मत से पास हुआ. इस दौरान स्पीकर को उनके पद से हटाने के पक्ष में 125 वोट तो पद से नहीं हटाने के पक्ष में महज 112 वोट मिले. 


JDU खेमे में शामिल हुए RJD के तीन विधायक
बता दें कि फ्लोर टेस्ट से पहले सूबे की राजनीति में मचा बवंडर नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के साथ खत्म हो गया है. इससे पहले प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत उनकी पार्टी के कई नेता लगातार दावा कर रहे थे कि फ्लोर टेस्ट के दिन खेला होगा. लेकिन आरजेडी का यह दांव उल्टा पड़ गया. उनके तीन विधायक नीलम देवी, प्रहलाद यादव और चेतन यादव जेडीयू खेमे में शामिल हो गए हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा स्पीकर को हटा दिया गया है. इस दौरान उन्हें पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की गई. इस वोटिंग में अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े हैं. 

  • Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर राज्य विधानसभा में चर्चा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी.'

  • Bihar floor test: स्पीकर के पद से हटाए गए अवध बिहारी चौधरी, प्रहलाद यादव भी JDU खेमे में पहुंचे

  • Bihar floor test Live in hindi: ताजा अपडेट के मुताबिक जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जेडीयू खेमें शामिल हो गए हैं. 

  • Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा में आरजेडी के जो विधायक नहीं पहुंचे हैं, उनमें शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोकामा विधायक नीलम देवी का नाम शामिल है. वहीं, एनडीए में जेडीयू की ओर से परबत्ता विधायक डॉ संजीव, दिलीप राय, रुपौली विधायक बीमा भारती नहीं पहुंच पाई हैं. साथ ही बीजेपी के विधायक मिश्रीलाल यादव बिहार विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. 

  • Bihar floor test Live in hindi: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बिहार विधानसभा नें अभी तक आरजेडी के दो विधायक तो एनडीए के 6 विधायक नहीं पहुंच पाए हैं. 

  • Bihar floor test Live in hindi: फ्लोर टेस्ट से पहले खबर आ रही है कि आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आर ब्लॉक गोलंबर पर हंगामा कर दिया है. वे लोग यहां जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और यहां से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने बल का इस्तेमाल करते हुए कुछ कार्यकर्ताओं को पीछे जरूर किया है और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया है.  

  • Bihar floor test Live in hindi: फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी ने एनडीए पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को सत्ता पक्ष के सचेतक के कमरे में रखा गया है.

  • Bihar floor test Live in hindi: फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'लोकतंत्र का सम्मान होगा, लोकतंत्र की रक्षा होगी और लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लज्जित होंगे.'

  • Bihar floor test Live in hindi: फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा. चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा. सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा.'

  • Bihar floor test Live in hindi: फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, 'बिहार की राजनीति में क्या कह सकते हैं. जब पलटी कुमार शासन कर रहे हैं, तो वे किस तरफ पलटी करेंगे किसी को नहीं पता. फ्लोर टेस्ट होना जरुरी है. भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने में लगी हुई है, RJD को तोड़ने में लगी हुई है और वो असफल होंगे.'

  • Bihar floor test Live in hindi: फ्लोर टेस्ट से पहले SSP राजीव मिश्रा ने कहा, 'आज विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आज सत्र का पहला दिन है. सदन के अंदर जो कुछ भी होता है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है.'

  • Bihar floor test Live in hindi: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी पटना में बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं.

  • Bihar floor test Live in hindi: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले एनडीए सरकार में मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, 'आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.'

  • Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले एनडीए के विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं. 

  • Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा में NDA सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, 'सभी विधायक आ गए हैं. कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे. गेम वाले खेला में तो वे (RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे.'

  • Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा में आज एनडीए सरकार को अपना बहुमत पेश करना है. इससे पहले प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. सभी दलों के नेता धीरे-धीरे विधानसभा पहुंचने लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच चुके हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link