Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, सैफई में उमड़ा सैलाब

मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. अंतिम दर्शन के लिए सैफई में उमड़ा सैलाब, कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. सैफई मेला ग्राउंड में लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. नेताजी के निधन पर पूरा समाजवादी परिवार गम में डूबा हुआ है. अंतिम दर्शन के दौरान धर्मेंद्र यादव फफक-फफक कर रोए. परिवार जनों ने ढांढस बंधाया.

नवीनतम अद्यतन

  • 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0

    बल्लेबाज
    शिखर धवन- 1 रन
    शुभमन गिल- 4 रन

    गेंदबाज
    मार्को यान्सिन- 1 ओवर, 7 रन

  • इस मौके पर अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पैतृक गांव सैफई पहुंचे.

  • समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.

  • समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया.

  • उत्तर प्रदेश | सैफई में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जनता के नेता थे. लोग यहां अंतिम दर्शन करने आए हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में गरीबों, किसानों की वकालत की. आज देश दुखी है.

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने सैफई नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए कहा है."

  • पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, अंतिम दर्शन के लिए सैफई में उमड़ा सैलाब, कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

  • उत्तर प्रदेश के सैफई में समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम संस्कार के लिए एक वाहन के रूप में लोगों का एक बड़ा सैलाब 'नेताजी अमर रहे' के नारे लगाता है.

  • समाजवाद के नायक मुलायम सिंह यादव और प्रधानमंत्री मोदी का रिश्ता बेहद खास रहा है. फरवरी 2019 में लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना की थी. मुलायम के निधन पर प्रधानमंत्री ने भी श्रद्धांजलि देते हुए मुलायम से मिले आशीर्वाद का जिक्र किया.

  • सैफई में आज नेताजी को अंतिम विदाई दी जा रही है. मेला ग्राउंड में रखे मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जा रही है. हर कोई अपने 'नेताजी' की एक झलक पा लेना चाहता है.

  • पीएसपी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और अन्य नेताओं और आम लोगों ने उत्तर प्रदेश के सैफई में दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

  • उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को इटावा के सैफई के नुमाइश ग्राउंड में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 

  • तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम, एन चंद्रबाबू नायडू ने उत्तर प्रदेश के सैफई में अनुभवी राजनेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई दी.

  • मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद उनका परिवार गमगीन है. उनके पार्थिव शरीर को देखते ही घर की औरतें बिलख-बिलख कर रो पड़ीं. बहू डिंपल यादव ने सभी को संभाला.

  • समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, पार्टी महासचिव और मुलायम सिंह के चचेरे भाई रामगोपाल यादव लगातार सैफई में मौजूद हैं. मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल यादव भावुक हो गए और कहा कि उनके निधन ने देश की राजनीति को और गरीब कर दिया है.

  • मुलायम सिंह यादव के निधन के साथ भारतीय राजनीति का एक युग खत्म हो गया है. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव अपने बड़े भाई को यादकर रो पड़े.

  • आज दोपहर 3 बजे सैफई में मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई सियासी दिग्गज  नेताजी को श्रद्धांजलि देने उनके गांव सैफई पहुंचेंगे.

  • सैफई में आज नेताजी को अंतिम विदाई दी जाएगी. दोपहर 3 बजे नेताजी का अंतिम संस्कार होगा. सैफई में मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर रखा गया है. सुबह 10 बजे से लोग नेताजी के अंतिम दर्शन कर रहे हैं. मेला ग्राउंड में नेताजी का अंतिम संस्कार होगा.

  • सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन को मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपूर्णीय क्षति बताया है. कुमार विश्वास ने कहा कि नेताजी जैसा व्यक्तित्व ना कभी हुआ है और ना कभी होगा दुश्मन को भी गले लगाने का काम मुलायम सिंह यादव करते थे, जिससे एक बार मिलते थे उसे अपना बना लेते थे.

  • नेताजी को अंतिम विदाई देने के लिए यूपी सरकार के भी दिग्गज पहुंचे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुलायम जैसे विशाल हृदय वाले व्यक्ति के लिए भला किसकी आंखें नम नहीं होंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link