Sharad Pawar resigned: एनसीपी के कई दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा, जानें पल-पल की अपडेट

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद शरद पवार ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही रोजाना की तरह लोगों से मुलाकात की. लेकिन एनसीपी और महाविकास अघाड़ी दोनों के भविष्य को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

Sharad Pawar resigned: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद शरद पवार ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही रोजाना की तरह लोगों से मुलाकात की. लेकिन एनसीपी और महाविकास अघाड़ी दोनों के भविष्य को लेकर सस्पेंस बरकरार है. 

नवीनतम अद्यतन

  • पवार के ऐलान से करीब दो सप्ताह पहले ही उनकी बेटी और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने संकेत देते हुए कहा था कि आगामी 15 दिन में राजनीतिक क्षेत्र में दो ‘विस्फोट’ होंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में

  • राकांपा के एक पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि शरद पवार यहां यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सामान्य तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिल रहे हैं.

  • पवार (82) ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह राकांपा अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे. 

  • अजित पवार के घर पर नेताओं का जमावड़ा लगा है. एनसीपी विधायक उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. 

  • छगन भुजवल ने कहा है कि वे चाहते हैं कि सुप्रिया सुले केंद्र और अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति देखें. 

  • छगन भुजवल ने कहा है कि वे चाहते हैं कि सुप्रिया सुले केंद्र और अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति देखें. 

  • छगन भुजवल ने कहा है कि वे चाहते हैं कि सुप्रिया सुले केंद्र और अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति देखें. 

  • एनसीपी के दिग्गज नेता छगन भुजवल ने एक नया फार्मूला पेश किया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार को मनाने की कोशिश की जा रही है. वे नहीं मानते हैं तो कमेटी अध्यक्ष का चुनाव करेगी. 

  • इससे पहले अजीत पवार ने एनसीपी दफ्तर में नेताओं के साथ बैठक की और कहा कि वे अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं.

  • जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने दिए इस्तीफे. पवार से इस्तीफा वापस लेने का बना रहे दबाव. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link