दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होते ही शराब की दुकानों पर उमड़ी भारी भीड़
दिल्ली सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही शराब की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.
लॉकडाउन की खबर सामने आते ही बाजारों में भारी भीड़ दिखने लगी है. लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है.
शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़
दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम के पास स्थित शराब की दुकान के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
राज्य में लॉकडाउन की घोषणा होते ही शराब की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
शराब की दुकानों के बाहर कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है.
दुकानों पर उमड़ते हुजूम को देखते हुए कई दुकान मालिकों ने शराब की दुकानें बंद कर दीं.
यह भी पढ़िए: Lockdown in Rajasthan: राजस्थान में आज से से 15 दिनों का लॉकडाउन, सिर्फ इन चीजों को खोलने की अनुमति
कई जगह दुकानें हुई बंद
दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखन को मिली.
कई दुकानों पर अफरा-तफरी मचने के बाद दुकानों को बंद कर दिया गया.
बता दें कि बीते साल दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री के लिए टोकन सिस्टम लागू किया था.
शराब के टोकन के लिए अलग से वेबसाइट भी बनाई गई थी, जहां से लोग अपनी नजदीकी शराब की दुकान का टोकन प्राप्त कर सकते थे.
यह भी पढ़िए: Lockdown: केजरीवाल ने कहा- Delhi में नहीं लगाया लॉकडाउन तो हो जाएगी त्रासदी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.