आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, केंद्र सरकार कर रही है विचार
समाचार एजेंसी के अनुसार कई राज्यों ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन लगभग दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया जाय. केंद्र सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी. अब खबर आ रही है कि 21 दिन के लॉकडाउन को केंद्र सरकार आगे बढ़ा सकती है. गौरतलब है कि कई प्रदेश सरकारों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था.
इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर कई एक्सपर्ट्स ने भी लॉकडाउन को और कुछ हफ्तों के लिए बढ़ाने की बात कही है. केंद्र सरकार भी लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है.
दो हफ्ते आगे बढ़ सकता है लॉक डाउन
आपको बता दें कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया था कि लॉकडाउन को और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए. केसीआर ने जिस रिपोर्ट के आधार पर यह सुझाव दिया था, उसमें 2 जून तक लॉकडाउन लागू करने की अपील की गई थी.
साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन को तुरंत नहीं हटाया जाना चाहिए. इसको चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकारों को लॉकडाउन हटाने और लगाने का अधिकार देना चाहिए.
पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिये निर्देश, लॉकडाउन के बाद क्या रहेगी स्थिति
जानिए किस आधार पर सरकार करेगी फैसला
देश भर में कोरोना संक्रमण के अब तक 4500 से अधिक मामले आ चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ फ़िलहाल हम हर पांचवे दिन मरीज़ो की संख्या को डबल कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने कई बार कहा है कि ये रफ्तार और धीमी होती अगर तबलीग़ी जमात मरकज़ से इतनी बड़ी संख्या में मरीज़ सामने नहीं आते. सरकार को लॉकडाउन पर कोई भी फ़ैसला करने से पहले कुछ विषयों पर ज़्यादा ध्यान देना पड़ेगा.
आपको बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बहुतेरे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद झारखंड में भी अब कोरोना का कहर टूट रहा है. देश में पिछले 13 दिनों से घरों में कैद जनमानस अपनी सुरक्षा को लेकर खासा फिक्रमंद है. देश भर में लगभग 4500 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं.
देश ने कोरोना की बाढ़ को थामा, जल्द ही जीतेगा इंडिया