मुंबई: देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच एक बड़ी खबर आई है. लॉकडाउन का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सख्ती और पाबंदियों की वजह से कोरोना के केस में भारी कमी आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र और दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी देखी गयी है. कई राज्यों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में 20 फीसदी की कमी आई है. 


महाराष्ट्र में मिले 48 हजार नये केस



महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 48,700 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढकर अब 43,43,727 हो गई हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 524 मौतें हुई है.


 महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 65,284 हो गई है. महाराष्ट्र में आज 71,736 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. महाराष्ट्र में अब तक 36,01,796 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,840 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ मुंबई में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 6,31,484 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में कोरोना से 71 मौतें हुई.


मध्यप्रदेश में भी कोरोना का कहर


मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,686 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,11,990 पहुंच गयी है.
पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 88 और मरीजों की मौत हुई है.  प्रदेश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या 5,221 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.


ये भी पढ़ें-   West Bengal Election: कोरोना के खौफ के बीच भी 7वें चरण में भी खूब हुआ मतदान


उत्तरप्रदेश में भी कम हुई रफ्तार


उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 249 मरीजों की मौत हो गई तथा 33574 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 249 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11414 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 28 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं.



राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के केस कुछ कम हुए हैं. राजधानी में बीते 24 घंटे में 20, 201 नये मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.